Maha Shivratri Sticker WhatsApp : सनातन धर्म में महाशिवरात्रि के त्योहार का खास महत्व बताया गया है. ये पर्व भगवान शिव को समर्पित होता है और भक्त इस दिन शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती और शिव जी का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि (Maha Shivratri Vrat 2023) के इस पावन अवसर पर अगर आप भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए शिव की विशेष पूजा करनी चाहिए. आप महाशिवरात्रि की अपने प्रियजनों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को व्हाट्सएप के जरिए खास अंदाज में शुभकामनाएं दें सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Happy Maha Shivratri 2023 Status Video: महाशिवरात्रि पर स्टेटस में लगाएं ये वीडियो, अपनों को दें हार्दिक शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि के अवसर पर लोग सभी के सुख समृद्धि की कामना करते हैं. ऐसे में आप टेक्नोलॉजी की सहायता यूनिक तरीके से इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं. वर्तमान समय में दुनियाभर में व्हाट्सएप फेमस है. महाशिवरात्रि पर लोग व्हाट्सएप स्टीकर की मदद से महादेव के भक्तों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताएंगे व्हाट्सएप स्टीकर डाउनलोड (Maha Shivratri Sticker WhatsApp download steps) करने के प्रॉसेस के बारे में.

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri Shiv Chalisa in Hindi: महाशिवरात्रि पर करें शिव चालीसा का पाठ, भगवान शिव होंगे प्रसन्न

कैसे डाउनलोड करें Maha Shivratri WhatsApp Stickers

-सबसे पहले आप Stickers for WhatsApp डाउनलोड करें.
-इस ऐप में आपको महाशिवरात्रि के कई तरह के स्टिकर्स मिल जाएंगे.
-आप जिस स्टिकर पैक को ऐड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें और Add to whatsApp बटन दबा दें और इसे Add कर लें.
-कंफर्म करने के लिए फिर से ऐड बटन पर क्लिक करें

महाशिवरात्रि वॉट्सऐप स्टीकर्स.(फोटो साभार: Whatsapp)

यह भी पढ़ें: Maha Shivratri Whatsapp Status in Hindi: महाशिवरात्रि पर स्टेटस में लगाएं ये संदेश, अपनों को दें प्यारी विशेज

-आपके WhatsApp में Stickers ऐड हो जाएगा.
-आपको अपनी WhatsApp Chat खोलनी होगी, जिसे आप विश करना चाहते हैं, और Sticker section ओपेन कर लें.
-अब उस स्टिकर पर जाएं जिसे आपने Add किया था.
-किसी को भेजने के लिए Sticker पर क्लिक कर दें.