Makar Sankranti 2022 Whatsapp Status in Hindi: मकर संक्राति के दिन ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. मकर संक्रांति से ही ऋतु में परिवर्तन होने लगता है. भारत में इस पर्व का विशेष धार्मिक महत्व है.  इस वर्ष मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को पड़ रहा है. आपको बता दें कि मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य उत्तरायण होता है. इस दिन खिचड़ी खाने के साथ साथ लोग पतंगबाजी का मजा लेते हैं व एक दूसरे को एक से एक शानदार स्टैटस भेजकर व व्हाट्सऐप पर लगाकर बधाई देते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शानदार व्हाट्सऐप स्टैटस लेकर आए हैं. 

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023 Date and Time in Hindi: मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी कब है? यहां दूर करें कंफ्यूजन

शानदार व्हाट्सऐप स्टैटस की लिस्ट

1- काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी.

टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की.

छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी.

जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की.

2- धूम-धूम धक-धक धूम-धूम धक,

उड़ायेंगे पतंग मिलकर हम सब,

चिंटू मन्नू जल्दी आ जाओ,

तिल्ली के लड्डू गब- गब खा जाओ,

लूटेंगे खूब पतंगे मांजा इस बार,

आया हैं मकर संक्रांति का त्यौहार..!!

3- दिल में है छायी मस्ती

मन में भरी है उमंग

उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी

आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं…!!

यह भी पढ़ें: Happy Makar Sankranti Wishes to My Love in Hindi: अपने लव वन को दें मकर संक्रांति की प्यारी सी विशेज

4- तन में मस्ती, मन में उमंग

देकर सबको अपनापन

गुड में जैसे मीठापन

होकर साथ हम उड़ाएं पतंग

और भर ले आकाश में अपने रंग

Happy Makar Sankranti 2023

5-सिर्फ आज के दिन ही सब की पत्नियाँ,

तिल के लड्डू बनाती है,

वरना बाकी दिन तो तिल,

का ताड़ ही बनाती है..!!

6-मीठे गुड़ में मिल गये तिल,

उडी पतंग और खिल गये दिल,

हर पल सुख और हर दिन शांति

सबके लिए ऐसी हो मकर संक्रांति.

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023 पर घर ले आएं सिर्फ ये 1 चीज, चमक उठेगी किस्मत!

7-जब सूरज मकर राशि में आता है,

तो बहुत लोगो के दुःख-दर्द मिटाता है.

हैप्पी मकर संक्रांति 2023

8-सपनों को लेकर मन में

उड़ाएंगे पतंग आसमान में ,

ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,

जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग

मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं!

9-खुले आसमा में जमी से बात न करो,

ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो,

हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूलो करो,

फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो..!!

यह भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023: क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति?

10-तन में मस्ती और मन में उमंग.

दे कर सबको अपनापन गूढ़ में जैसे मीठापन.

होकर साथ हम उड़ाएं पतंग.

और भर लें आकाश में अपने रंग.

हैप्पी मकर संक्रान्ति 2023