सोशल मीडिया में सबसे चर्चित WhatsApp को ही माना जाता है क्योंकि इसका इस्तेमाल हर दूसरा आदमी करता है. यह सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेंजिंग ऐप्लीकेशन है जिसे सुरक्षित रखना हमारा काम है. लोग इस ऐप्लीकेशन पर अपने लव पार्टनर्स, बिजनेस पार्टनर्स और भी कई जरूरी बातचीत करते हैं लेकिन अगर यह सुरक्षित नहीं रहता है तो आपको बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है.

व्हाट्सऐप सुरक्षित करने को लेकर कई पॉलिसीज आई थीं जिसके बाद काफी विवाद भीहुआ था. हालांकि उसे कुछ दिनों बाद वापस ले लिया गया, लेकिन अगर आप खुद से अपने व्हाट्सऐप में सुरक्षा करना चाहते हैं तो आपको इसमें ये 7 सेटिंग्स जरूर कर लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: iPhone चलाने वालों के लिए बुरी खबर, इस महीने से नहीं काम करेगा WhatsApp!

WhatsApp सिक्योर करने के लिए करें ये सेटिंग्स

Finger Screen Lock: अगर कभी आपका फोन गिर जाता है और आपके व्हाट्सऐप पर जरूरी जानकारी है तो उसे लीक होने से बचाने के लिए अपने व्हाट्सऐप पर फिंगर स्क्रीन लॉक लगाकर रखिए, इससे कोई भी आपका ये ऐप्लीकेशन नहीं खोल सकता है.  

WhatsApp Status: व्हाट्सऐप स्टेटस पर यूजर्स फोटो और वीडियो को अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर करते हैं. प्राइवेसी के लिए यूजर इसमें किसी को अगर छिपाना चाहते हैं तो स्टेटस सेटिंग में जाकर जिन्हें स्टेटस नहीं दिखाना है उन्हें सिलेक्ट करके डन कर दें.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर नहीं दिखाना चाहते हर किसी को अपनी DP? तो अपनाएं ये आसान ट्रिक

Last Seen: अगर आप किसी को नहीं बताना चाहते हैं कि आपका इस ऐप्लीकेशन पर लास्ट सीन क्या था तो इसकी सेटिंग में जाकर आप लास्ट सीन छिपा सकते हैं जिससे किसी को भी आपके लास्ट सीन के बारे में पता नहीं चलेगा.

WhatsApp Group: व्हाट्सऐप यूजर्स को किसी ग्रुप में जुड़ने के लिए प्राइवेसी फीचर मिलता है. इसमें यूजर्स को तीन ऑप्शन मिलता है जिसमं या तो किसी को ग्रुप में जोड़ने के लिए अलाउ करते हैं या सेव्ड कॉन्टैक्ट लिस्ट और पार्टिकुलर कॉन्टैक्स लिस्ट के लिए अलाउ किया जाता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ग्रुप से अब आप चुपचाप निकल पाएंगे बाहर, जानें नए फीचर की डिटेल्स

Profile Photo: अगर आपका नंबर काफी जगह बंटा है और इस डर से आप अपनी प्रोफाइल पिक नहीं लगाते हैं तो इसका निवारण भी है. आपको बस सेटिंग में जाकर कुछ सेटिंग कर लें इससे आप जिसे-जिसे आप चाहते हैं उन्हें ही आपकी प्रोफाइल पिक दिखेगी.

About: इस फीचर में व्हाट्सऐप यूजर अपने बारे में कोई जानकारी लिख सकता है. इस अबाउट सेक्शन में 3 ऑप्शन होते हैं इनमें से आप जिससे भी अपना बायो छिपाना चाहें छिपा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ला रहा है नया फीचर, बदल जाएगा स्टेटस देखने का पूरा तरीका