अगर आपके पास एक ही मोबाइल नंबर है और ये हर जगह बंटा हुआ है. यहां तक मोबाइल नंबर ऑफिस से लेकर ई-कॉमर्स कंपनियों के ऑफर्स तक में रजिस्टर्ड हैं और आप उसी नंबर से अपना WhatsApp चलाते हैं तो लोगों को अपनी प्रोफाइल पिक की चिंता बनी ही रहती है. खासकर लड़कियों को लगता है कि कहीं उनकी प्रोफाइल फोटो को कोई देखकर सेव ना कर लें. सेव करने वाले बहुत से लोग मिसयूज ही करते हैं ऐसे में खुद को सेफ रखने के लिए आपको कोई ना कोई टेक टिप्स लिया जा सकता है.

कोई अनजान व्यक्ति अगर आपकी प्रोफाइल फोटो देख रहा है तो उसे स्क्रीनशॉर्ट की मदद से सेव कर सकता है. ऐसे में आप अपनी WhatsApp प्रोफाइल फोटो को हाइड कर सकते हैं, ऐसे में कुछ टिप्स हैं जिनके जरिए आपकी प्रोफाइल पिक नहीं देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Kacha Badam Lyrics in Hindi: कच्चा बादाम गाने का पूरा लिरिक्स

WhatsApp पर डीपी दूसरों से हाइड करें

1. सबसे पहले अपना WhatsApp की सेटिंग पर जाएं, फिर अकाउंट पर क्लिक करें और प्राइवेसी बटन पर क्लिक करें.

2. इसके बाद यूजर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें, जिसमें Everyone ऑप्शन दिखेगा.

3. Everyone होने से आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद सभी लोग आपकी प्रोफाइल पिक देख सकते हैं. अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई उसे देखे यहां एवरीवन की जगह माई कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: कौन हैं गौतम हाथीरमानी?

4. ऐसे में आपकी तस्वीर छिप जाएगी और आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट से जुड़े सभी लोगों को आपकी प्रोफाइल पिक दिखेगी.

5. अगर आप चाहते हैं कि कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी कुछ लोग आपकी तस्वीर नहीं देखें तो आप उनमें से चुनिंदा लोगों को सिलेक्ट करके उनसे अपनी प्रोफाइल फोटो छिपा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एक बार फिर शादी करने जा रही हैं Kanika Kapoor, देखें मेहंदी की तस्वीरें