वैसे तो कई ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स हैं जहां आप लोगों से बातें कर सकते हैं लेकिन वॉट्सएप (WhatsApp) ऐसा मैसेजिंग ऐप है जो हर किसी का पसंदीदा है. दुनियाभर में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता है. WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इससे यूजर्स का WhatsApp स्टेटस देखने का अंदाज बदल जाएगा. कंपनी टेक्सट स्टेटस अपडेट पर काम कर रही है. इस फीचर के  जारी होने के बाद WhatsApp में रीच लिंक प्रीव्यू टेक्सट स्टेटस के लिए दिखाया जाएगा.

ऐसा होगा खास फीचर

अभी WhatsApp पर प्लेन URL टेक्सट दिखाया जाता है. इसमें वेबेपज जिसका लिंक शेयर किया जाता है उसके बारे में कोई एडिशनल एलिमेंट्स नहीं दिखाये जाते हैं. इसको लेकर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप बदलाव करने वाला है. इसका सीधा मतलब है कि स्टेटस में कोई अगर लिंक शेयर है तो उसका प्रीव्यू भी यूजर्स को दिखेगा. WhatsApp एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नए टेक्सट स्टेटस अपडेट इंटरफेस पर भी काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर, बिना टाइप किए दे सकेंगे मैसेज पर रिएक्शन

बिना लिंक पर टैप किए देख सकेंगे जानकारी

WhatsApp के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, मेटा के इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को टैक्सट अपडेट्स के लिए रीच लिंक प्रीव्यू को टेस्ट करते हुए स्पॉट किया गया है. इससे यूजर्स बिना लिंक पर टैप किए भी इंफॉर्मेशन देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: एक महीने में WhatsApp ने बैन किए 18 लाख से अधिक अकाउंट, जानिए क्या है वजह

कब होगा यह फीचर लॉन्च?

WhatsApp स्टेटर में प्रिव्यू देखने वाला अपडेट जल्द ही यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा. इस पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. ये अपडेट iOS और एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि, कई बार कंपनी केवल बीटा टेस्टर तक ही अपडेट देती है और इसे यहीं रोक देती है. इस फीचर के लिए व्हाट्सएप की ऑफिशियल जानकारी आने तक का इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने लॉन्च किया कैशबैक ऑफर, जानें कैसे आप भी उठा सकते हैं फायदा