आईफोन (iPhon) चलाने वालों केलिए एक बुरी खबर है. इंसटेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) इस साल के आखिर (अक्टूबर) में iOS 10 और iOS 11 पर चलने वाले आईफोन जैसे iPhone 5 और iPhone 5C पर काम करना बंद कर देगा. WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट और वॉट्सऐप हेल्प सेंटर द्वारा पोस्ट किए गए एक आर्टिकल के अनुसार, व्हाट्सऐप केवल iOS 12 और नए वर्जन को ही सपोर्ट करेगा.

य़ह भी पढ़ेंः बिल गेट्स इस स्मार्टफोन का करते हैं यूज, जानकार हो जाएंगे आप हैरान

व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अपने फोन को iOS 12 में अपडेट करना पड़ेगा. iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone 6s पर WhatsApp का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं, लेकिन आपको iOS के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः Sim Card Rule: नया सिम नहीं खरीद सकेंगे ये कस्टमर्स, सरकार ने बदले नियम

वहीं, अगर आप एंड्रॉयड यूजर्स हैं तो वॉट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन को OS 4.1 या उससे लेटेस्ट वर्जन अपडेट करने की जरूरत है.

WhatsApp, iPhone 5 और iPhone 5C पर उपलब्ध नहीं होगा क्योंकि iOS 12 इन आईफोन के साथ कंपेटिबल नहीं है.

यह भी पढ़ेंः कहीं आप की कॉल रिकॉर्ड तो नहीं हो रही, इस आसान तरीके से पता लगाएं

इसके साथ ही व्हाट्सऐप ने नए फीचर्स भी जारी किये हैं. हालांकि, ये कुछ अपडेट पर काम कर रहा है. ऐप ने इमोजी रिएक्शन शुरू किया है और स्टेटल अपडेट के लिए रिच लिंक प्रिव्यू को लेकर काम कर रही है. रिच लिंक फीचर व्यूअर्स को लिंक के बारे में ज्यादा जानकारी देगा जो कि यूजर्स को काफी सहूलियत प्रदान करेगी. जल्द ही डेस्कटॉप और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी नए अपडेट उपलब्ध होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर नहीं दिखाना चाहते हर किसी को अपनी DP? तो अपनाएं ये आसान ट्रिक