हमारे देश में जल्द ही माइक्रोचिप आधारित ई-पासपोर्ट (E-Passport) पेश किया जा सकता है. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने दी है. जानकारी देते हुए बताया गया कि नया ई-पासपोर्ट रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन और बायोमेट्रिक्स के इस्तेमाल के तहत बनाया जाएगा. विदेश मंत्रालय के सचिव संजय भट्टाचार्य ने जानकारी देते हुए कहा कि नया ई-पासपोर्ट भी इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन स्टैंडर्ड के तहत बनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अगर आपकी जेब में है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, तो आप इन 10 देशों में गाड़ी चला सकते हैं

ई-पासपोर्ट सिक्योरिटी फीचर्स में जैकेट भी शामिल होगा जिसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप मौजूद होती है. इस चिप पर अहम डाटा एनकोडेड होता है. ऐसा कहा जा रहा है कि नया पासपोर्ट इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, नासिक में बनाया जाएगा. भारत में जारी किए जाने वाले ई-पासपोर्ट में कौन-कौन से फीचर्स दिए जा सकते हैं और किन-किन सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होगा, ये जानकारी आपको इस लेख में दी जाएगी. चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: भारतीय पासपोर्ट रखने वालों के आए अच्छे दिन, इन 5 देशों में बसने का जानें आसान प्रोसेस

नए ई-पासपोर्ट में होंगे एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स

नए ई-पासपोर्ट (E-Passport) में कई एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स दिए जा सकते हैं. आवेदकों को उनकी निजी जानकारी जैसे उनका बायोमेट्रिक डाटा, नाम, एड्रेस और अन्य अहम आईडेंटिटी डिटेल्स देनी होंगी. ये डिटेल्स एंबेडेड चिप में डिजिटल रूप से साइंड और स्टोर्ड की जाएगी. अगर कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो सिस्टम इसकी पहचान करेगा और पासपोर्ट वेरिफिकेशन फेल हो जाएगा. नए ई-पासपोर्ट (E-Passport) में सिक्योरिटी फीचर्स भी होंगे जो रेडियो फ्रिकवेंसी आइडेंटिफिकेशन के जरिए अनधिकृत डाटा ट्रांसफर पर रोक लगाएंगे. ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: Indian Passport Rank 2022: दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट कौन से हैं? भारत की रैंक भी जानें

इस स्मार्ट ई-पासपोर्ट (E-Passport) के साथ भारत उन 150 देशों की सूची में शामिल हो जाएगा जो बायोमेट्रिक पासपोर्ट जारी करते हैं. इस सूची में यूके (UK), जर्मनी (Germany), बांग्लादेश (Bangladesh) समेत कई देश शामिल हैं. अभी आम नागरिकों के लिए बायोमेट्रिक पासपोर्ट अंडर डेवलपमेंट हैं. हमारे देश द्वारा जारी किए गए राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट 2008 से बायोमेट्रिक रूप से सुरक्षित हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें पहला ई-पासपोर्ट तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल (Pratibha Patil) को जारी किया गया था.

यह भी पढ़ें: Passport को अब Post Office से भी बनवा सकते हैं, जानें प्रक्रिया