Henley Passport Index: दुनियाभर में कोरोनावायरस का ओमिक्रोन वेरिएंट बहुत ही तेजी से फैल रहा है. कोरोना के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में ढाई लाख के आसपास कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, ओमिक्रोन का कुल आंकड़ा साढ़े पांच हजार के आसपास पहुंच चुका हैं. ऐसे में दुनियाभर की एयरलाइंस को कैंसिलेशन का सामना करना पड़ रहा हैं. देश-दुनिया की यात्रा, पर्यटन सब रुक चुके हैं. बता दें की हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने 2022 के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्टों की सूची को जारी किया है. चलिए जानते हैं कौन से देश को पासपोर्ट में कौन सी रैंकिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के नए मामलों में 27 प्रतिशत का बड़ा उछाल, COVID के 2,47,417 केस दर्ज हुए

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक, जापान और सिंगापुर के पास दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट हैं. बता दें कि इन दोनों ही देशों के पासपोर्ट धारक 192 देशों की बिना वीजा की सहायता से यात्रा कर सकते हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने दक्षिण कोरिया और जर्मनी को दूसरे स्थान पर रखा हैं. इन दोनों देशों के पासपोर्ट धारक 190 देशों में बिना वीजा के सफर कर सकते हैं.

तीसरे स्थान पर स्पेन, लक्जमबर्ग, इटली और फिनलैंड को रखा गया है. इन देशों के पासपोर्ट धारक 189 देशों में बिना वीजा के सफर कर सकते हैं. वहीं, फ्रांस, स्वीडन, नीदरलैंड, डेनमार्क और ऑस्ट्रिया के पासपोर्ट धारक 188 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने इन पांचों देशों को चौथा स्थान दिया हैं. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने पुर्तगाल और आयरलैंड को सूची में पांचवा स्थान दिया हैं. इन देशों के पासपोर्ट धारक 187 देशों में बिना वीजा के सफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: UP Election: पिछले 48 घंटे में योगी आदित्यनाथ को लग चुकी है 6 विधायकों की चपत

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की सूची में स्विट्जरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंग्डम, नॉर्वे, न्यूजीलैंड और बेल्जियम को सूची में छठा स्थान प्राप्त हुआ हैं. इन देशों के लोग 186 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. पासपोर्ट इंडेक्स ने चेक गणराज्य, ग्रीस, माल्टा और न्यूजीलैंड को सूची में सातवां स्थान दिया है. इन देशों के पासपोर्ट धारक 185 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं.

इस सूची में आठवां स्थान पोलैंड और हंगरी को प्राप्त हुआ हैं. इन देशों के लोग 183 देशों में बिना वीजा के सफर कर सकते हैं. अगर बात करें नौवें स्थान की तो ये लिथुआनिया और स्लोवाकिया को प्राप्त हुआ. इन देशों के पासपोर्ट धारक 182 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं.

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने लातविया, स्लोवेनिया और एस्टोनिया को सामूहिक रूप से दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में दसवां स्थान दिया है. भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में पिछले वर्ष के मुकाबले सुधार दर्ज किया गया है. भारत 7 पायदान की बढ़त के साथ 90 से 83 वें स्थान पर पहुंच गया है. भारतीय पासपोर्ट की सहायता से अब आप बिना वीजा के 60 देशों में सफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IND v SA: विराट कोहली ने पूरा किया शतक, तीसरे टेस्ट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम