उत्तर प्रदेश (UP) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और झटका देते हुए ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान ने बुधवार को योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. चौहान पिछले दो दिनों में पार्टी छोड़ने वाले छठे नेता हैं. हालांकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के दो विधायक बीजेपी में शामिल भी हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: UP Election: स्वामी प्रसाद के बाद योगी के एक और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने दिया इस्तीफा

यूपी में पिछले दो दिन में क्या-क्या हुआ 

* दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से एक दिन पहले जब दिल्ली में बीजेपी नेताओं ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर विचार-मंथन शुरू किया तब तक अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रमुख नेता स्वामी प्रसाद मौर्य कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके थे. 

* बीजेपी के एक अन्य विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने बुधवार को पार्टी छोड़ी और सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए.

* मौर्य के करीबी तीन अन्य बीजेपी विधायकों ने पार्टी से इस्तीफे की घोषणा कर दी. मंगलवार को तिंदवारी के विधायक ब्रजेश प्रजापति, तिलहर के रोशन लाल वर्मा और बिल्हौर के भगवती सागर ने घोषणा की कि वो बीजेपी छोड़ रहे हैं. 

हालांकि, कांग्रेस विधायक नरेश सैनी और सपा के हरिओम यादव बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए, सत्तारूढ़ दल के लिए ये एक अच्छी खबर रही.

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: सपा को लगा बड़ा झटका! मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव ने BJP जॉइन की

कांग्रेस विधायक सपा में गए

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस के बड़े नेता व पूर्व विधायक इमरान मसूद के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद अब कांग्रेस के सहारनपुर से विधायक मसूद अख्तर ने भी अखिलेश यादव की पार्टी का रुख कर लिया है. 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में सहारनपुर में कांग्रेस को दो सीटों पर जीत दिलाने में इमरान मसूद की अहम भूमिका थी. सहारनपुर में मुसलमान मतदाताओं की संख्या करीब 42 प्रतिशत है.

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच 403 विधायकों के चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान होगा. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. 

यह भी पढ़ें: UP Elections: घोर संकट में कांग्रेस, इमरान मसूद के बाद MLA मसूद अख्तर भी हुए पराए, सपा में गए