पासपोर्ट (Passport) बनवाने के लिए पहले लोगों को काफी मशक्कत करनी होती थी. लेकिन धीरे-धीरे इसे बनवाने की प्रक्रिया को आसान किया जा रहा है. वहीं, लोगों की सुविधा के लिए विदेश मंत्रालय ने बड़ी पहल करते हुए पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को और आसान कर दिया है. इसके तहत अब कोई भी शख्स अपनी करीबी डाकघर (Post Office) में पासपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकता है. इसके लिए आप करीबी डाकघर के कॉमन सर्विस सेंटर या CSC काउंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इंडिया पोस्ट के मुताबिक, देश भर में कुल 424 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों की स्थापना की गई है. करीबी डाकघर में लोग पासपोर्ट के लिए आवेदन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की सुविधा हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Aadhar Card में हो गई है गलती? जानें कैसे बदलेगा नाम, पता और जेंडर

नए सिस्टम के तहत ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पर सभी आवेदकों को आवेदन की प्रिंट रसीद और मूल दस्तावेज के साथ शारीरिक रूप से उपस्थित रहना अनिवार्य है. आवेदक को महत्वपूर्ण दस्तावेज पास में जरूर रखने चाहिए. पासपोर्ट के लिए आवेदन करते वक्त आपको इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

डाकघर में ऐसे करें अवेदन

पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाएं. आपको सबसे पहले पासपोर्ट आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन भरना और जमा करना होगा. आवेदन को ऑनलाइन जमा करने के बाद आप मूल दस्तावेज और पासपोर्ट सेवा केंद्र का आवेदन प्रिंट रसीद लेकर करीबी डाकघर जा सकते हैं. अधिकारियों की तरफ से सफलतापूर्वक पुष्टि के बाद पासपोर्ट 7 से 14 कामकाजी दिनों के अंदर जारी कर दिए जाएंगे. लेकिन, ध्यान रखें पासपोर्ट सेवा केंद्र या डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपने पासपोर्ट आवेदन को जमा करने के लिए जाना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ेंः अगर आपकी शादी हो गई है तो PAN Card में कर लें ये जरूरी बदलाव, वरना होगी दिक्कत

जरूरी दस्तावेज

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपके पास वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, या कोई वैध फोटो पहचान पत्र होना चाहिए. एज प्रूफ यानी उम्र के लिए दस्तावेज जरूरी है. अपने पते के प्रूफ के लिए आप वैध पहचान पत्र शामिल कर सकते हैं जिसमें आपका पता अंकित हो.