Immigration: यात्रा का शौक रखने वाले व्यक्ति अपने जीवन में एक बार विदेश घूमने की इच्छा रखते हैं. भारत (India) से बाहर कई ऐसे देश हैं जो बहुत ही खूबसूरत है, जिनकी लोकेशंस भारतीयों को आकर्षित करती है. आजकल की युवा पीढ़ी पढ़ाई, नौकरी आदि के लिए विदेशों का रुख कर रही है. ऐसे में विदेश घूमने और वहां जाकर बसने का ख्वाब देखने वाले लोगों की कमी नहीं है. अगर आप भी विदेश घूमना चाहते हैं या फिर वहां बसने का सपना देख रहे हैं तो इस सपने को आप आसानी से पूरा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः IRCTC का शानदार पैकेज, ठंड में अमृतसर से लेकर पहाड़ों की खूबसूरती तक का उठा सकते हैं आनंद

विदेश जाने के लिए आपको कई दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है. पासपोर्ट (Passport) से लेकर वीजा तक के बिना विदेश जाना नामुमकिन होता है. अपने इस लेख में हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जो भारतीयों को अपने देश में भी बसने का मौका दे रहे हैं. इसके लिए आपको किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी. आपके भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) की सहायता से इन देशों में न केवल आपको एंट्री मिलेगी बल्कि आप लंबे समय तक रह भी सकते हैं. चलिए जानते हैं दुनिया के उन 5 देशों के बारे में जो भारतीय पासपोर्ट के साथ देश में बसने का मौका दे रहे हैं.

1. बेल्जियम

बेल्जियम (Belgium) में आप आसानी से अपना घर बसा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ दो हफ्तों तक काम करना होगा. इसके बाद आप स्थाई निवास परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्रोसेस में आपको कुछ पैसों का भुगतान भी करना पड़ेगा. यहां घूमने के लिए भी कई अच्छी जगहें हैं. बता दें कि बेल्जियम यूरोपीय संघ यानी ईयू लीग का हिस्सा है.

2. ऑस्ट्रिया

विदेश में रहने के अपने सपने को आप ऑस्ट्रिया (Austria) में पूरा कर सकते हैं. इस देश में रहने के लिए आपको तय कीमत का भुगतान करना पड़ेगा. भुगतान के बाद आपको भारतीय पासपोर्ट के साथ डी वीजा श्रेणी की मदद से यहां 6 महीने के लिए रहने को मिल जाएगा. 6 महीने रहने के बाद आप ऑस्ट्रिया के स्थायी निवास परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Passport Rank 2022: दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट कौन से हैं? भारत की रैंक भी जानें

3. बेलीज

लैटिन अमेरिका में मेक्सिको और ग्वाटेमाला के बीच बेलीज (Belize) देश है. इस खूबसूरत देश में रहने के लिए आपको कम रुपयों का भुगतान करना पड़ेगा. यहां रहना और बसना आपके लिए बहुत आसान रहेगा. 30 दिन के विजिटर वीजा पर आप बेलीज जाकर रह सकते हैं. 50 हफ्ते यानी लगभग 11 महीने आपको यहां रहना पड़ेगा. इसके लिए आपको हर महीने अपने विजिटर वीजा को रिन्यू कराना पड़ेगा. तय समय पूरा होने पर लगभग 75 हजार रुपयों की फीस और कुछ वेरिफिकेशन दस्तावेज देकर आप बेलीज की स्थाई नागरिकता को हासिल कर सकते हैं.

4. कोस्टा रिका

अमेरिका देश कोस्टा रिका (Costa Rica) प्रशांत महासागर और कैरिबियन सागर के बीच स्थित एक छोटा सा राष्ट्र है. ये देश बहुत ही खूबसूरत और शांत है. यहां भारतीयों को रहने के लिए कम पैसों का भुगतान करना पड़ता है. यहां बसने के लिए आपको भारतीय पासपोर्ट और 1 लाख 86 हजार 498 रुपये की आवश्यकता पड़ेगी. यहां नौकरी मिलने में भी ज्यादा परेशानी नहीं होती. बस आपको अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.

5. इक्वाडोर

अगर आप अकेले या फिर दोस्तों के साथ विदेश घूमना में बसना चाहते हैं तो इक्वाडोर (Ecuador) में आपको काफी कुछ मिल सकता है. ये देश पहाड़, समुद्र तटों से लेकर ज्वालामुखियों तक के लिए जाना जाता है. अगर आपको इक्वाडोर में बसना है तो आपकी इनकम कम से कम 60 हजार रुपये के करीब होनी चाहिए. वहां के प्रशासन को आपको अपनी कमाई का सबूत देना होगा और उसके बाद आपको आसानी से स्थाई निवासी परमिट मिल जाएगा.

यह भी पढ़ेंः जानें, दुनिया की 5 ऐसी जगहें जहां बसने के लिए मिलते हैं लाखों रुपये