आज के समय में हर किसी को कुछ भी सर्च करना होता है तो तुरंत Goggle के Search Engine पर जाकर उस चीज को ढूंढ लेते हैं. मगर एक स्टडी में ये बात सामने आई है कि लड़कों से ज्यादा गूगल पर लड़कियां सर्च करती हैं. वे अपनी ड्रेस, अपने मेकअप या दूसरी चीजों से जुड़ी चीजें सबसे ज्यादा सर्च करती हैं. अलग-अलग रिपोर्ट का ऐसा दावा है कि लड़कियों का समय इंटरनेट पर ज्यादा बितता है. Google India की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल 15 करोड़ इंटरनेट यूजर्स में से करीब 6 करोड़ भारीतय महिलाएं ऑनलाइन रहती हैं और हर दिन को बेहतर बनाने के लिए इंटरनेट पर कुछ ना कुछ सर्च करती हैं.

यह भी पढ़ें: Gmail Trick: किस दिन, किस टाइम और कितनी बार पढ़ा गया है आपका ईमेल? ऐसे लगाएं पता

अमेरिका के Pew Internet Research की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 31 प्रतिशत किशर इंटरनेट पर डायटिंग या फिट रहने के तमाम उपाय ढूंढते हैं. वहीं 17 प्रतिशतच लोग सेक्स, डिप्रेशन, ड्रग्स जैसी चीजों की जानकारियां सर्च करते हैं मगर ये जानना दिलचस्प है कि लड़कियां क्या-क्या सर्च करती हैं?

गूगल पर लड़कियां सबसे ज्यादा क्या सर्च करती हैं?

1. करियर से जुड़ी जानकारियां

2. ब्यूटी टिप्स से जुड़ी बातें

3. आसानी से वजन कैसे कम करें

4. अपने बाल खुद कैसे काटूं?

5. सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं?

6. मेरे पीरियड्स लेट क्यों हो रहे हैं?

7. हेल्दी रहने के लिए क्या खाऊं?

यह भी पढ़ें: WhatsApp Trick: किसी खास को सबसे पहले बर्थडे विश करना है तो बस करें ये सेटिंग, तय समय पर खुद जाएगा मैसेज

8. खाना बनाना के लिए गूगल का सहारा

9. मेहंदी की डिजाइन

10. शादी के बाद क्या करें

बता दें, ये एक रिपोर्ट के आधार पर बताया गया है. वे इससे कुछ अलग भी ढूंढ सकती हैं मगर ये रिपोर्ट परसेंटेज के आधार पर है और अधिकतर लड़कियां गूगल पर इन्हीं से जुड़ी जानकारियां ढूंढती हैं. गूगल के पास हर चीज का जवाब होता है और इसलिए लड़के हों या लड़कियां सभी इसका सहारा दिनभर में कम से कम एक बार जरूर लेते हैं.

यह भी पढ़ें: अब फ्लाइट में बैठने के लिए फिजिकल पासपोर्ट नहीं रहेगा आवश्यक, जल्द लॉन्च होगा E-Passport