Mehndi Design for Raksha Bandhan: हिंदू धर्म के सभी व्रत-त्योहार तिथि के अनुसार पड़ते हैं. सावन की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 30 अगस्त की रात करीब 9 बजे राखी का शुभ मुहूर्त शुरू होगा वहीं 31 अगस्त की सुबह करीब 07 बजे तक समाप्त होगा. रक्षाबंधन भाई-बहन का पवित्र त्योहार है और इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर लाल रंग की राखी बांधकर बहन होने का फर्ज निभाती हैं वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा के लिए प्रण लेते हैं और साथ में उन्हें कोई ना कोई तोहफा भी देते हैं. रक्षाबंधन के दिन बहनों खूब सजती-संवरती हैं और हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं. रक्षाबंधन के दिन 5 मिनट में अगर आप मेहंदी लगाना चाहती हैं तो यहां आपके लिए कुछ खास डिजाइन लाए हैं.
यह भी पढ़ें: Rakshabandhan Don’ts: रक्षाबंधन पर क्या नहीं करना चाहिए? जान लें वरना फायदे की जगह होगा नुकसान
रक्षाबंधन पर 5 मिनट में लगाएं ये 5 तरह की डिजाइन (Mehndi Design for Raksha Bandhan)
रक्षाबंधन के दिन भाई और बहनें अच्छे से तैयार होते हैं क्योंकि ये उनका दिन होता है. इस दिन बहने खूब सजती और संवरती हैं क्योंकि यही एक दिन है जब उनके भाई उनकी बात प्यार से सुनते हैं वरना ज्यादातर समय पर दोनों झगड़ते रहते हैं. अगर भाई-बहन हम उम्र होते हैं तो उनके बीच जितना झगड़ा नजर आता है उससे कहीं ज्यादा प्यार भी उनके बीच होता है बस वो उस प्यार को दिखाते नहीं. बहनें अगर रक्षाबंधन पर अलग तरह की मेहंदी लगाना चाहती हैं तो ये कुछ डिजाइन आपकी मदद करेंगी.

स्टाइलिश नजर आने के लिए लड़कियां एक से बढ़कर एक ड्रेज पहनती हैं, मेकअप करती हैं और एक दिन पहले हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं. मेहंदी लगाने से लड़कियों का हाथ और भी आकर्षित लगता है. मेहंदी की खुशबू अक्सर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

आजकल मेहंदी की अलग-अलग डिजाइन मार्केट में आई हैं. लोग उन तरीकों से ही मेहंदी लगाना पसंद करते हैं. उनमें से एक मंडला मेहदीं की डिजाइन है जो काफी ट्रेंड में है. महिलाएं मेहंदी लगाने वालों से ऐसी मेहंदी की डिमांड करती हैं और उन्हें लगाकर महिलाएं काफी खुश नजर आती हैं.

इन मेहंदी डिजाइंस में अरेबिक मेहंदी की डिजाइन भी लोगों को पसंद है. आजकल अरेबिक में भूी कई अलग-अलग तरह की मेहंदी की डिजाइंस मार्केट में आई हैं. ऐसी डिजाइन भी महिलाएं पसंद करती हैं और मार्केट में कुछ डिजाइंस ट्रेंडिंग है उनमें से अरेबिक एक है.

रक्षाबंधन पर आप भाई-बहनों के साथ चलने वाली पोट्रेड भी हाथों में बनवाकर कूल बन सकते हैं. आज के समय में पोट्रेट बनवाने का ट्रेंड भी काफी सुर्खियों में है. इसके अलावा मारवाड़ी मेहंदी की डिजाइनंस भी मार्केट में खूब चल रही है. इस बार कुछ क्यूट भाई-बहन के फिगर हाथों में बनवाकर फ्रेंड्स में कूल बना जा सकता है.

बहने अपने हाथ पर भाई-बहनों की तस्वीरें भी मेहंदी के रूप में बनवाती हैं. इसके अलावा झुमका या लटकन डिजाइन भी काफी ट्रेंड में चल रहा है. आप हाथों में झुमका या लटकन जैसे आकार की मेहंदी बनवाकर स्टाइल मारने का रिवाज चल रहा है. ये काफी आसान मेहंदी होती है और बहुत मिनिमल डिजाइन कहलाती है. इस डिजाइन को लगवाकर आप अपने मेकअप को अलग लुक दे सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 10 Lines Essay: रक्षाबंधन पर ऐसे लिखें 10 लाइन का निबंध, पढ़ने वाला हो जाएगा आपका मुरीद!