Rakshabandhan 10 Lines Essay In Hindi: रक्षाबंधन का त्योहार देश भर में बड़े ही हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा. आपको बता दें कि रक्षाबंधन पर्व का हर भाई बहन को बेसब्री से इंतजार रहता है. रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनें अपने भाइयों का तिलक करते हुए कलाई पर पवित्र धागा बांधती हैं और मुंह मीठा कराती हैं. इसके बदले भाई, बहन की रक्षा का वचन, गिफ्ट और शगुन राशि देता है. इसके साथ ही भाई अपनी बहनों को सभी बुराईयों से बचाने का संकल्प लेता है. आज हम आपको इस शुभ अवसर पर 10 लाइनर दिखाने वाले हैं, जिसे आप कहीं पर लिखकर या पढ़कर महफिल में चार चांद लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार किस दिन मनाना शुभ होगा? जान लें सटीक तारीख के साथ शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन पर निबंध (Essay On Rakshabandhan In Hindi)

1- रक्षाबंधन (Rakshabandhan 10 Lines Essay) का पर्व भारत के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस पर्व को हिंदू धर्म के लोग बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाते हैं.

2- इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 व 31 दो दिन मनाया जाने वाला है. वैसे देखा जाए, तो सही तारीख रक्षाबंधन की 30 अगस्त ही है. लेकिन 30 को भद्रा का साया होने के कारण इस दिन इस पर्व को न मनाकर रात 9 के बाद या फिर 31 को मनाया जा रहा है.

3- रक्षाबंधन पर्व को राखी का त्योहार भी कहा जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों के तिलक लगाकर राखी बांधती हैं और मुंह मीठा कराते हुए भाई के उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं.

4- रक्षाबंधन प्रत्येक वर्ष हिंदू मास के कैलेंडर के श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

5- रक्षाबंधन के पर्व पर भाई बहन से राखी बंधवाते हैं और फिर उन्हें गिफ्ट या शगुन राशि देने के बाद उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं.

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन पर अमृत योग में बांधें राखी, जानें शुभ मुहूर्त और तारीख

6- इस दिन हर किसी के हाथ में रंग बिरंगी राखियां देखकर बड़ा अच्छा लगता है. इस त्योहार पर बहनें भाइयों के लिए मनपसंद राखियां खरीदकर लाती हैं.

7- रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहुत सारे लोग पतंग उड़ाना पसंद करते हैं. इसके अलावा कई जगहों पर भाई बहनों का समूह कई तरह के नए गेम्स भी प्लान करते हैं.

8- हिंदू धर्म ग्रन्थों में रक्षा बंधन के पर्व का महत्व बताया गया है और इंद्र देव और राजा बली की कहानी भी प्रचलित है.

9- रक्षाबंधन का पर्व हर भाई बहन के लिए बहुत ही खास होता है. अगर किसी भाई बहन में कोई शिकवा गिला हो, तो इस दिन उन बातों को खत्म कर के नई शुरुआत करने के लिए बहुत ही शुभ अवसर माना गया है.

10- इस दिन शुभ मुहूर्त में रक्षाबंधन मनाने से उसका लाभ भाई और बहन दोनों को मिलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)