Rakshabandhan 2023: भाई-बहन के अटूट प्यार का त्योहार रक्षाबंधन आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. रक्षाबंधन का त्यौहार प्राचीन काल से चला आ रहा है. इस त्यौहार को मनाने की चली आ रही परंपरा भाई को अपनी बहन के प्रति प्यार और विश्वास की याद दिलाती है. इस शुभ मुहूर्त में अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधें और विश्वास और सुरक्षा का वचन लें. इस बार इसके शुभ मुहूर्त को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है. आइए जानते हैं किस  शुभ मुहूर्त में अपने भाई की कलाई पर राखी बांधें.

यह भी पढ़ें: Sawan 2023 Vastu Tips: सावन के पावन महीने में अपनाएं ये 5 वास्तु टिप्स, मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से घर में होगी धन की वर्षा!

कब मनाया जाएगा रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2023)

इस बार दो दिन पूर्णिमा होने के कारण लोग 31 अगस्त को शुभ मुहूर्त में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. मिथिला पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन पर्व पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, लेकिन इस बार पूर्णिमा 30 अगस्त को 10:20 बजे प्रवेश करेगी. इसके कुछ देर बाद ही भद्रा नक्षत्र शुरू हो जाएगा. इसलिए इस नक्षत्र में रक्षाबंधन नहीं मनाया जा सकता. यह समय अशुभ माना जाता है. भद्रा नक्षत्र समाप्त होते ही देर रात हो जाएगी, लेकिन रात में रक्षा सूत्र नहीं बांधा जा सकता. इसके बाद सावन माह के शुक्ल पक्ष 31 अगस्त दिन गुरुवार को सुबह 5 बजे से 7:52 बजे तक रक्षाबंधन पर्व का शुभ समय है. इसके बाद अमृत योग में अपने भाई की कलाई पर राखी बांधें. अगर वह इस दौरान राखी बांधेंगी तो उन्हें अच्छे फल मिलेंगे. 31 अगस्त का दिन भाई-बहन के लिए शुभ रहेगा.

यह भी पढ़ें: Sawan 2023 Daan Tips: सावन के महीने में करें इन 5 चीजों का दान, जीवन में तरक्की मिलने के साथ बरसेगा पैसा!

सदियों से चली आ रही है रक्षाबंधन मनाने की परंपरा

वर्तमान में परंपरा के अनुसार भाई को बहन की डोर से बांधा जाता है. यह प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही है. इसके बारे में कहा जाता है कि किसी देश की सेना सीमा की रक्षा के लिए जा रही थी, तब एक बहन ने एक सैनिक के हाथ में रक्षा सूत्र बांधा था. इससे उनका विश्वास दृढ़ हो गया. बहन ने छोटे भाई से कहा कि तुम देश के लिए लड़ो, हमारी रक्षा (कवच) तुम्हारे साथ है. तुम्हें कोई छू नहीं सकता. जब सैनिक विजयी होकर वापस आये तो पूरे देश ने जश्न मनाया.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)