भारत में रक्षाबंधन पर्व (Rakshabandhan 2023) का विशेष महत्व माना जाता है. यह त्योहार पूरे भारतवर्ष में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. हर भाई बहन के लिए खास माना जाने वाला रक्षाबंधन का पर्व हर साल रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. आपको बता दें कि इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और मुंह मीठा कराती हैं. इसके साथ ही भाई इस दिन बहनों की रक्षा का वचन देते हुए, उन्हें तोहफे और शगुन देते हैं. इस बार रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2023) को लेकर सभी को बहुत कंफ्यूज़न है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार किस दिन रक्षा बंधन मनाना शुभ होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन पर अमृत योग में बांधें राखी, जानें शुभ मुहूर्त और तारीख

इस बार रक्षा बंधन की तारीख को लेकर लोगों में बहुत ही ज्यादा कंफ्यूजन देखने को मिल रही है. कोई 30 अगस्त को मनाने की बात कह रहा है, तो कोई भद्रा के साए के चलते 31 अगस्त को मनाने की बात कह रहा है. ऐसे में सभी बहुत ही ज्यादा भ्रमित हैं. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, इस बार रक्षाबंधन का पर्व 2 दिन मनाया जाने वाला है. दरअसल, 30 अगस्त की सुबह पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल भी आरंभ हो जाएगा, जो रात 9 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा और भद्रा काल में राखी बांधना वर्जित माना गया है. ऐसे में 30 अगस्त को दिन में राखी नहीं बांधी जा सकेगी. इस दिन रात में राखी बांधी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Plants for Money Upay: धन के देवता कुबेर को बेहद पसंद हैं ये 5 पौधे, लगाते ही होगी पैसों की वर्षा!

वहीं 31 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व (Rakshabandhan 2023) मनाने वालों के लिए बता दें कि इस दिन श्रावण पूर्णिमा सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहने वाली है, इस समय भद्रा का साया भी नहीं होगा. ऐसे में या तो आप 30 अगस्त को रात 9 बजे के बाद राखी बांधें या फिर 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट से पहले राखी बंधवा लें. ताकि आपके लिए व आपके परिवार के लिए यह रक्षाबंधन शुभ हो सके.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)