बहुत बार ऐसा होता है कि किसी खास दोस्त या खास इंसान को बर्थडे सबसे पहले विश करने का मन होता है मगर नींद के कारण ऐसा होना मुश्किल हो जाता है. इसके बाद उन लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. WhatsApp एक ऐसी सेटिंग लेकर आया है कि तय समय पर आप खास को बर्थडे या कुछ और भी विश कर सकते हैं, साथ ही आपकी नींद भी खराब नहीं होगी. तय समय पर खुद ही मैसेज चला जाएगा और आपका खास रिश्ता भी उनके सामने अच्छा बना रहेगा.

यह भी पढ़ें: अब फ्लाइट में बैठने के लिए फिजिकल पासपोर्ट नहीं रहेगा आवश्यक, जल्द लॉन्च होगा E-Passport

WhatsApp का नया ट्रिक

वैसे तो WhatsApp पर कोई नया फीचर नहीं आया है लेकिन आप थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से ऐसा कर सकते हैं. इसके लिए आपको Google Play Store की मदद से वो ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आप WhatsApp Schedule डालकर एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद कुछ इस तरह से सेटिंग कर लें-

1. गूगल प्ले पर जाएं और यहां SKEDit एप्लीकेशन डाउनलोड करें.

2. अब इस एप्लीकेशन में लॉगिन करें जहां मेन्यू में WhatsApp विकल्प पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: अगर आपकी जेब में है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस, तो आप इन 10 देशों में गाड़ी चला सकते हैं

3. यहां इनेबल एक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें.

4. इसके बाद SKEDit पर जाकर टॉगल ऑन करें.

5. अब यहां आपको Allow पर क्लिक करना है.

6. ऐसा करने के बाद आप उस एप्लीकेशन से बाहर आ जाएं.

7. अब आपको ‘Ask me before sending’ का विकल्प मिलेगा. इसे आप ऑन करके शेड्यूल कर देंगे तो WhatsApp भेजने से पहले यह आपको नोटिफिकेशन भेज देगा.

8. इसपर क्लिक करने पर ही WhatsApp मैसेज भेजेगा. वहीं अगर आप इस विकल्प को बंद करते हैं तो यह बिना नोटिफिकेशन के ही WhatsApp मैसेज भेज देगा.

यह भी पढ़ें: भारतीय पासपोर्ट रखने वालों के आए अच्छे दिन, इन 5 देशों में बसने का जानें आसान प्रोसेस