आज के समय में अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन (Smartphone) में पासवर्ड या पैटर्न लगाकर रखते हैं, लेकिन हमारे कुछ करीबी लोगों या दोस्तों को हमारा पासवर्ड (Password) और पैटर्न (Pattern) अक्सर पता होता है. कई बार व्यक्ति को अपने दोस्तों या करीबी लोगों को अपना फोन अनलॉक करके देना पड़ जाता है. फोन इस्तेमाल करते समय अन्य लोग अक्सर हमारे व्हाट्सएप (WhatsApp) को खोल लेते हैं. ऐसे में अगर आप नहीं चाहते कि कोई दूसरा व्यक्ति आपकी व्हाट्सएप चैट को पढ़ें तो इससे बचने के लिए हम आपको एक तरीका बताएंगे.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Scam में आप कभी नहीं फस पाएंगे, अगर अपना लेंगे ये 3 शानदार ट्रिक्स

दरअसल, व्हाट्सएप में आपको फिंगरप्रिंट लॉक (Fingerprint Lock) का एक स्पेशल फीचर मिलता है. जब ये फीचर एक्टिवेट हो जाता है तो आपके अपने फोन को अनलॉक (Unlock) करने के बाद भी ऐप को अनलॉक करने के लिए अपने फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना पड़ेगा. ये सिक्योरिटी का एक लेवल बढ़ा देता है. ये सुनिश्चित करता है कि आप अकेले व्यक्ति हैं जो उस मोबाइल डिवाइस पर व्हाट्सएप को एक्सेस कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: काम होगा अब और आसान! पूरे 380 दिन मिलेगी 350Mbps स्पीड डेटा, जानिए प्लान के बारे में सबकुछ

एंड्राइड फोन में ऐसे शुरू करें व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक

सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप को खोलना होगा. उसके बाद Settings पर टैप करें. अब आप Account पर क्लिक करके Privacy में जाएं. यहां आपको Fingerprint Lock का ऑप्शन नजर आ जाएगा. Unlock with fingerprint को चालू करें और फिर अपने फिंगरप्रिंट की पुष्टि करें.

IOS डिवाइस में ऐसे शुरू करें व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक

इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और Settings पर टैप करें. इसके बाद आप Account पर टैप करें और Touch ID या Face ID को ऑन करें.

यह भी पढ़ें: 8 February से Gmail में होगें ये 8 बदलाव, Google ने किया बड़ा ऐलान