लोगों को कई कामों में हैवी इंटरनेट (internet) की जरूरत होती है तो ऐसे कम स्पीड वाले प्लान आपके लिए फायदेमंद नहीं होंगे. अगर आपके काम में इंटरनेट की तेज स्पीड की जरूरत होती है तो आपके लिए 350 Mbps ब्रॉडबैंड प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है.जानकारी के लिए बता दें कि ये कंपनी का भारत में सबसे तेज स्पीड वाला प्लान है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इस प्लान (plan) के बारे में सबकुछ.

वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (Idea) की फाइबर ब्रॉडबैंड सब्सिडियरी कंपनी को भारत के सबसे पॉपुलर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स की लिस्ट में शामिल नहीं है. लेकिन कंपनी (company) के रेगुलर कंज्यूमर्स के लिए कुछ ऐसे प्लान्स हैं जो लोगों के लिए बढ़िया है.

यह भी पढ़ें: Airtel का सस्ता रिचार्ज 58 रुपये में 3 जीबी डेटा, जाने लें प्लांस

कंपनी इंटरप्राइज कस्टमर्स को भी सेवाएं उपलब्ध करवाती है. अगर आप हैवी इंटरनेट प्लान को खोज रहे है. तो आपको 500 Mbps या 1 Gbps प्लान नहीं मिलने वाला है, लेकिन आप 350 Mbps प्लान प्राप्त कर सकते हैं.

जानिए किन शहरों में उपलब्ध हैं 350Mbps प्लान

आपको बता दें कि ब्रॉडबैंड का 350 Mbps प्लान सिर्फ पुणे (Pune) में उपलब्ध है.बाकि शहरों में कंपनी 200 Mbps तक इंटरनेट स्पीड प्लान जारी करती है.

कितनी है 350Mbps प्लान की कीमत

वैलिडिटी प्लान की कीमत

30 दिन -2,065 रुपये

95 दिन -6,195 रुपये

190 दिन -12,390 रुपये

380 दिन -24,780 रुपये

अगर आप लंबे समय की वैलिडिटी के लिए जाते है. तो कुछ दिनों के लिए फ्री सर्विस प्राप्त कर सकते है. सभी कीमतें टैक्स सहित हैं. अगर 380 दिन वैलिडिटी के लिए प्लान लिए जाए.तो रोज का खर्च लगभग 65 रुपये आएगा.

यह भी पढ़ें: Jio का सस्ता रिचार्ज प्लान, 150 रुपये तक के रिचार्ज पर रोजाना एक जीबी डेटा

क्या प्लान के साथ OTT बेनिफिट भी मिलेगा

इस प्लान में आप प्रत्येक महीने 2,000 रुपये से अधिक का भुगतान कर रहे हैं. बावजूद इसके इस प्लान में आपको कोई OTT बेनिफिट नहीं मिलेगा. इसे प्लान की सबसे बड़ी खामी कह सकते हैं.

जानें ग्राहकों को कुल कितना डेटा मिलेगा

इस हाई-स्पीड प्लान के साथ आपको 3.5TB डेटा मिलता है.अगर आप यू ब्रॉडबैंड आपको मॉडेम और राउटर प्रदान करते है. तो आपको एक्स्ट्रा 1,999 रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट अमाउंट के तौर पर देना होगा.

यह भी पढ़ें: Jio का धांसू किफायती प्लान, 3 महीने तक मिलेगा खूब सारा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग