दुनियाभर में 2 बिलियन से ज्यादा लोग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. इसी वजह से साइबर क्रिमिनल्स के लिए यह एक बढ़िया टारगेट बन जाता है. हाल के सालों में यह मैसेजिंग ऐप कई साइबर अटैकर्स का शिकार हुआ है. साइबर क्रिमिनल्स हमेशा लोगों से पैसे कमाने के लिए नए-नए तरीके ईजाद करते रहते हैं. हालांकि आप कुछ तरीकों से व्हाट्सएप स्कैम (WhatsApp Scam) का शिकार होने से बच सकते हैं. अपने इस लेख में हम आपको व्हाट्सएप स्कैम से बचने की 3 आसान ट्रिक्स के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Paytm से LPG सिलेंडर बुक करने पर मिल सकता है बिल्कुल फ्री, जानें कैसे मिलेगा ये सुनहरा मौका?

अगर नए नंबर से मैसेज आए तो हो जाएं सावधान

साइबर क्रिमिनल्स को ये अच्छी तरह पता हैं कि लोगों से किस तरह बातचीत करनी हैं. वह आपको एक अनजान नंबर से मैसेज भेजेंगे और आपका ध्यान आकर्षित करने की पूरी कोशिश करेंगे. कई बार वह आपके ही करीबी दोस्त या परिवार का सदस्य होने का नाटक करते हैं लेकिन आपको सावधान रहना होगा. अगर आपको कोई भी शक होता है तो कोशिश करें कि ऐसे व्यक्ति के साथ कभी भी अपनी पर्सनल जानकारी, बैंक डिटेल्स, पैन कार्ड नंबर (Pan Card), आधार कार्ड नंबर (Aadhar Card) या ओटीपी (OTP) शेयर ना करें.

यह भी पढ़ें: काम होगा अब और आसान! पूरे 380 दिन मिलेगी 350Mbps स्पीड डेटा, जानिए प्लान के बारे में सबकुछ

इस तरह के लिंक्स पर क्लिक करने से बचें

कई बार स्कैमर्स आपके व्हाट्सएप (WhatsApp) पर नए नंबर से लिंक्स भेजेंगे. यह लिंक्स आपके दोस्त या रिश्तेदार कोई भी भेज सकता है. कभी भी उन लिंक्स पर क्लिक न करें. अधिकांश मैलिशियस लिंक आपके व्हाट्सएप पर किसी ग्रुप से आते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि आपके किसी करीबी को लिंक कहीं और से प्राप्त हुआ हो और किसी अच्छे ऑफर या डिस्काउंट को देखते हुए उस लिंक को शेयर किया गया हो. सबसे आसान तरीका है कि आप अपने आपको किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचाएं. भले ही लिंक संदिग्ध न लगे. फिर भी यूआरएल (URL) को देखकर इसकी प्रमाणिकता की जांच जरूर करें.

यह भी पढ़ें: SBI Recruitment: एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, प्रतिमाह मिलेगी इतनी सैलरी

समय-समय पर व्हाट्सऐप को करते रहे अपडेट

व्हाट्सएप अपडेट (WhatsApp Update) से न सिर्फ आपको नए फीचर्स मिलते हैं बल्कि आपको खतरों से बचाने के लिए भी ये बहुत महत्वपूर्ण होता है. कंपनी लगातार अपने सिक्योरिटी फीचर्स को भी अपडेट करती रहती है. जब भी आपको यह पता लगे कि व्हाट्सएप का नया अपडेट आया है तो आप उसे जरूर अपनाएं. आप ऑटोमेटिक अपडेट के ऑप्शन का भी चुनाव कर सकते हैं. इससे व्हाट्सएप को अप-टू-डेट रखना आप सुनिश्चित कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: ‘लग जा गले’ जैसे लता मंगेशकर के सदाबहार गाने आप इन 5 Music Apps पर सुन सकते हैं