स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने रविवार को मुंबई (Mumbai)के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उन्हें 8 जनवरी को ही खराब तबीयत के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कोरोनावायरस (coronavirus) से संक्रमित होने के बाद से बीमार रह रहीं लता मंगेशकर का लंबा संघर्ष आज खत्म हुआ.

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गई हैं. अपने जीवन के दौरान लता मंगेशकर ने 3 हजार के करीब गाने गाए. इन गानों के जरिए फैंस उन्हें हमेशा याद रखेंगे.

यह भी पढ़ें: भारत रत्न लता मंगेशकर को किसने दिया मुखाग्नि? जानें कैसे हुआ अंतिम संस्कार

‘लग जा गले’ से लेकर ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ तक उन्होंने ना जाने कितने ही पॉपुलर गानों को अपनी आवाज दी है. बता दें कि लता मंगेशकर के गाने आप यूट्यूब (You Tube)समेत दूसरे ऐप्स पर भी सुन सकते हैं. वह भले ही इस दुनिया में नहीं रही लेकिन उन्हें उनके गीतों के माध्यम हमेशा याद किया जाएगा.

लता मंगेशकर के गाने इन एप्लीकेशन्स पर 

आप अलग-अलग मोबाइल ऐप के द्वारा लता मंगेशकर के गाने सुन सकते है. इन ऐप्स को Google Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकते है. यहां टॉप 5 म्यूजिक ऐप्स हैं. जहां आप महान गायिका लता मंगेशकर के गाने पा सकते हैं.

JioSaavn:

यह ऐप फ्री है इसको आप Google Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकते है. यह देश में एक और टॉप रेटेड म्यूजिक ऐप है. यह संगीत का एक विशाल संग्रह उपलब्ध कराता है. इसमें आप गाने का आनंद लेने के साथ-साथ गीत के बोल भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुईं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, देखें तस्वीरें

Spotify:

यह एक पॉपुलर म्यूजिक ऐप है. इस पर आप गाने सुन सकते हैं. आप एप्लिकेशन का उपयोग करके अपने पसंदीदा एल्बम, गाने, कलाकार और बहुत कुछ सुन सकते हैं. इस ऐप का प्रयोग कर आप लता मंगेशकर के गाने भी सुन सकेंगे. आपको बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में गाने सुन सकते हैं. इसकी प्रीमियम सर्विस के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत होती है.

Gaana Music:

यह एक ऑनलाइन संगीत एप्लिकेशन है. जिस पर आप हिंदी, पंजाबी, तेलुगु, तमिल समेत दूसरी भाषाओं के गाने सुन सकते हैं. इस ऐप में एक रेडियो स्टेशन भी है और आप पॉडकास्ट भी सुन सकते हैं. इस को ऐप को आप Google Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकते है.

यह भी पढ़ें: Video: भारत रत्न लता मंगेशकर की अनंत यात्रा, विदाई देने उमड़ पड़ा लोगों का हुजूम

Amazon Music:

आप इस ऐप के साथ विश्व के विभिन्न शैलियों और क्षेत्रों के गाने, एल्बम, कलाकार और बहुत कुछ का आनंद प्राप्त कर सकते है.

ऐप में स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गाने उपलब्ध है. इसके अलावा आप एक्स्ट्रा फीचर्स प्राप्त करने के लिए अमेज़न प्राइम से जुड़कर सदस्यता भी ले सकते है. अमेज़न म्यूजिक ऐप को Google Play Store और App Store से डाउनलोड कर सकते है.

Wynk Music:

इस ऐप का आप प्रयोग गाने सुनने के लिए कर सकते हैं. इसमें आपको लता मंगेशकर के नाम की एक प्लेलिस्ट भी मिल जाएगी. आप Google Play Store और App Store से एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या था लता मंगेशकर का असली नाम? पिता ने इस कारण से बदला था