भारत में बहुत से लोग LPG Cylinder के बढ़ते दानों से परेशान रहते हैं लेकिन इन दिनों Paytm से एलपीजी सिलेंडर लेने पर अच्छी डील मिल रही है. कई लोग पेटीएम के जरिए ही सिलेंडर बुक करने लगे हैं और ऐसे में उन्हें फायदा भी मिलता है. ये ऑफर अब लाइव हो चुका है और लोग इसका फायदा उठा रहे हैं. लेटेस्ट ऑफर के साथ नए ग्राहकों को पहली बुलिंग में 30 रुपये कैशबैक मिल रहा है और उन्हें इसके लिए पेटीएम ऐप पर पेमेंट करने से पहले FIRSTCYLINDER नाम का प्रोमो कोड डालना होगा.

यह भी पढ़ें; अब बिना इंटरनेट के Paytm से कर सकेंगे पेमेंट, जानिए ये शानदार फीचर Tap to Pay

Paytm से करें LPG Cylinder के बिल का भुगतान

Paytm के कैशबैक ऑफर Indane, HP Gas और BharatGas एलपीजी सिलेंडर के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. यूजर के पास सिलेंडर के लिए अगर महीने पैसे देने का विकल्प मिलेगा. इसका प्रयोग करने के लिए यूजर को Paytm Now Pay Later (Paytm Postpaid) के लिए इनरोल करना होगा. इसके अलावा पेटीएम यूजर्स को एलपीजी सिलेंडर फ्री मिल सकता है. इसके लिए आपको कूपन कोड FREEGAS का यूज करना होगा. इस प्रोमो कोड को पेटीएम से सिलेंडर के लिए पेमेंट करते समय इस्तेमाल करना होगा. हालांकि ये ऑफर सभी अकाउंट्स पर उपलब्ध नहीं होगा.

यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर की बुकिंग पर मिल रहा ये 2700 रुपये का खास ऑफर, जानिए Booking करने का प्रॉसेस

Paytm से LPG Cylinder कैसे बुक करें?

पेटीएम यूजर्स अपने गैस सिलेंडर की डिलीवरी को ट्रैक भी कर सकते हैं या रिफिल के लिए रिमाइंडर भी लगा सकते हैं. पेटीएम से गैस सिलेंडर बुक करने का तरीका बहुत ही आसान होता है. चलिए बताते हैं आपको पेटीएम से एलपीजी सिलेंडर कैसे बुक करते हैं

सबसे पहले आपको पेटीएम एप्लीकेशन में जाकर Book Gas Cylinder पर जाना होगा और यहां आप अपने गैस प्रोवाइडर को सिलेक्ट करिए. इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG ID या कंज्यूमर नंबर देना है और इसके बाद जो प्रोमो कोड का यूज आपको करना है उसका यूकर करके पेमेंट कर दें.

यह भी पढ़ें: आप पेटीएम यूज करते हैं? अगर हां तो Paytm Spoof से सावधान हो जाएं, जानें क्या है ये?