आज के समय में लोगों के स्मार्टफ़ोन (smartphone) में इंटरनेट (Internet) का होना बहुत जरूरी है. स्मार्टफ़ोन में कई काम ऐसे भी होते हैं जो बिना इंटरनेट के नहीं किए जा सकते. इसी को देखते हुए भुगतान सेवाओं को और आसान बनाने के लिए पेटीएम (Paytm) ने एक खास फीचर को लॉन्च किया है. अब आप Paytm से बिना इंटरनेट के पेमेंट कर सकते हैं. अपने ऐप के अनुभव को यूजर्स (Users) के लिए और दिलचस्प बनाने की कोशिश में पेटीएम ने एक नया फीचर जारी किया है. जिसका नाम टैप टू पे (Tap to Pay) है.

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम से हो गए हैं बोर? तो इस तरीके से डिलीट करें अकाउंट, रखें इन बातों का ध्यान

इस नए फीचर के जरिए पेटीएम यूजर्स अपने मोबाइल फोन से कॉन्टेक्टलेस कार्ड पेमेंट कर सकेंगे. यह फीचर्स यूजर को पीओएस मशीन पर अपने फोन को टैप करके तुरंत भुगतान समर्थ बनाता है. टैप टू पे के द्वारा पेटीएम यूजर्स को पेमेंट करने के लिए क्यू आर कोड (QR code) स्कैन करने या ओटीपी (OTP) डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पेटीएम की ‘टैप टू पे’ सर्विस एंड्रॉइड और आईओएस, दोनों यूजर्स के लिये उपलब्‍ध है. जो पेटीएम ऑल-इन-वन पीओएस डिवाइसेस और अन्‍य बैंकों की पीओएस मशीनों के माध्‍यम से भुगतान करते हैं.

यह भी पढ़ें: अपने Smartphone की सिक्योरिटी के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं पड़ेगी किसी हैकर की नजर

बिना इंटरनेट के करें पेमेंट

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल किए बिना पेटीएम ऐप से पेमेंट करना चाहते हैं. तो पेटीएम का यह लेटेस्ट फीचर एनएफसी (NFC) पर आधारित है और इसलिए यही वो फीचर है जो बिना इंटरनेट के भी काम करता है.

टैप टू पे’ सर्विस के लिए कार्ड्स को कैसे एक्टिवेट करें

सबसे पहले ‘टैप टू पे’ होम स्‍क्रीन पर “Add New Card” को क्लिक करें या कार्ड लिस्‍ट से सेव्‍ड कार्ड को चुनें.

यह भी पढ़ें: काम की बात: EMI पर Smart Phone खरीदने के हैं कई नुकसान, जानिए पूरा खेल

अगली स्‍क्रीन पर जरूरी कार्ड डिटेल्‍स डालें.

इसके बाद आपको Tap to Pay से जुड़े नियम और शर्तों को ‘Accept’ करना होगा.

इसके बाद कार्ड के साथ रजिस्‍टर्ड आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा.

ओटीपी भरने के बाद अब आप टैप टू पे होम स्‍क्रीन के ऊपर की ओर एक्टिवेटेड कार्ड को देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Google News: गूगल के पास आपकी क्या चीजें रहती है सेव? जानें पूरी डिटेल्स

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को प्रयोग करने के लिए आपको अपने फोन पर एनएफसी के विकल्प को चालू रखना होगा. साथ ही इस फीचर के तहत पेमेंट करने की अपर लिमिट 5 हजार रुपये है. जिसके बाद आपको PoS मशीन पर ही पिन डालना होगा. इस सर्विस को पेटीएम ‘ऑल-इन-वन’ पीओएस और ज्‍यादातर प्रमुख बैंकों और कार्ड नेटवर्कों का भी सपोर्ट मिलता है, ताकि यूजर्स को विकल्‍पों की सबसे व्‍यापक रेंज मिल सके.

यह भी पढ़ें: बहुत जल्दी कम हो जाती है स्मार्टफोन की चार्जिंग? अपनाएं ये टिप्स, बढ़ जाएगी बैटरी लाइफ