Google के Gmail के नए इंटरफेस में बदलाव करने का ऐलान किया है. पॉपुलर Email सर्विस Gmail की डिजाइन बदली बदलने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है. मतलब Gmail सर्विस को रीडिजाइन किया जाएगा. गूगल जीमेल में कई नए सर्विस को जोड़ने जा रहा है. ऐसे में यूजर को जीमेल विंडो में गूगल चैट, गूगल मीट, गूगल स्पेस जैसी सर्विस का लुफ्त मिलेगा.अब आप आसानी से जीमेल से गूगल की बाकी सर्विस को इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके लिए आपको अलग से ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: Google पर ये 5 चीजें भूलकर भी ना करना सर्च, वरना पड़ सकता है भारी

8 फरवरी से Gmail में मिलेंगे बदलाव

Google वर्क स्पेस के मुताबिक यूजर्स 8 फरवरी से Gmail के नए इंटीग्रेटेड व्यू की टेस्टिंग कर पाएंगे. Gmail के नए लेआउट में यूजर्स को अब चार बटन ऑप्शन दिए जाएंगे. जिसमें यूजर्स Gmail से mail, चैट, स्पेस और गूगल मीट पर आसानी से शिफ्ट कर पाएंगे. मतलब जीमेल चैट जीमेल चैट और गूगल मीट के लिए सिंगल कंबाइंड लेआउट होगा. गूगल इंटीग्रेटेड व्यू फीचर को जीमेल में 2022 की दूसरी तिमाही तक रोलआउट करेगा. ऐसे में जीमेल यूजर को इस साल जून से पहले Gmail का नया यूजर इंटरफेस मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: रात होते ही इंटरनेट पर क्या सर्च करते हैं लड़के-लड़कियां? 5 नंबर वाला है कॉमन

September 2021 में वर्क स्पेस में हुआ था बदलाव का ऐलान

गूगल के अनुसार यूज़र नए लेआउट में अपडेट करते हैं तो मौजूदा मेल और लेबल ऑप्शन की सामान सूची देख पाएंगे. वर्कस्पेस टूल में बदलाव का ऐलान पहली बार सितंबर 2021 में किया गया था. यूजर Google Meet लिंक के बिना अन्य जीमेल यूजर के साथ आमने-सामने कॉल कर पाएंगे, जो जीमेल यूजर्स नए जीमेल लेआउट को अपडेट नहीं करेंगे उन्हें कंपनी अप्रैल तक अपने आप नए लेआउट में स्विच कर देगी.

Google की मानें तो अपडेटेड Google वर्कस्पेस, बिजनेस स्टार्टअप, बिजनेस स्टैंडर्ड, बिजनेस प्लस, एंटरप्राइज एसेंशियल, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड, एंटरप्राइज प्लस, Education Fundamentals, एजुकेशन प्लस, फ्रंटलाइन और गैर लाभकारी संस्थाओं के साथ– साथ सूट बेसिक और बिजनेस ग्राहकों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होंगे.

यह भी पढ़ें: Google पर लड़के सबसे ज्यादा सर्च करते हैं ये 6 चीजें, चौथे नंबर वाली आदत आप में है?