वॉट्सऐप (Whatsapp) अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए समय समय पर नए नए और शानदार फीचर्स (Whatsapp Features) लाता रहता है. आपको बता दें कि इसी क्रम में एक बार फिर मेटा (Meta) के इस प्लेटफॉर्म पर जल्द ही हमें कॉलिंग के लिए एक अलग टैब देखने को मिलने वाला है. जी हां, दरअसल अभी तक मोबाइल यूजर्स (Mobile Users) को कॉलिंग टैब (Calling Tab) दखने को मिल रहा था, लेकिन आने वाले वॉट्सऐप के नए अपडेट (Whatsapp Latest Update) में ये लैपटॉप वर्जन (Whatsapp Calling Feature In Laptop Version) में भी ऐड किया जाना है. तो चलिए जानते हैं वॉट्सऐप के इस शानदार फीचर के बारे में.

यह भी पढ़ें: व्हाट्सऐप पर आया वोटिंग फीचर, जानें कैसे क्रिएट कर सकते हैं WhatsApp POLL

साइड बार में शामिल होगा कॉलिंग टैब

आपको बता दें कि हाल में ही वॉट्सऐप कंपनी ने वेब वर्जन के बीटा वर्जन में साइड बार जोड़ा है. इस फीचर को Windows बीटा वर्जन 2.2240.1.0 पर स्पॉट किया गया था. साइड बार में यूजर्स को चैट लिस्ट, स्टेटस अपडेट और सेटिंग जैसे कई अन्य शानदार विकल्प देखने को मिलते हैं. बता दें कि ऐसे में जल्द ही आपको WhatsApp डेस्कटॉप वर्जन पर कॉलिंग के लिए मोबाइल की तरह ही एक अलग सेक्शन देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp Call टैब में यूजर्स को डिवाइस की कॉल हिस्ट्री दिखाई देगी. इस फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है. वॉट्सऐप का ये फीचर 2.2246.4.0 बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp लाने जा रहा है ये कमाल का फीचर, दो फोन में चलेगा एक अब अकाउंट

डेस्कटॉप वर्जन पर मिलता है कॉलिंग फीचर  

वॉट्सऐप का यह शानदार फीचर  स्टेबल वर्जन पर कब तक आएगा यह बता पाना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि आपको बता दें कि वैसे WhatsApp Web पर आपको कॉलिंग का फीचर नहीं मिलता है, लेकिन इसके डेस्कटॉप ऐप पर आपको कॉलिंग का फीचर काफी समय से मिल रहा है. कंपनी की तरफ से वॉट्सऐप डेस्कटॉप कॉलिंग फीचर साल 2021 में ही ऐड कर दिया गया था. अगर आप लैपटॉप पर यूज करते हुए वॉट्सऐप कॉल्स करना चाहते हैं, तो आप इसका डेस्कटॉप वर्जन ट्राई कर सकते हैं.