कई बार हम लोग बार-बार आने वाली टेलीमार्केटिंग
और रोबोटिक कॉल्स से बहुत ज्यादा इरिटेट हो जाते हैं. क्योंकि इनकी कॉल कभी भी आ
सकती है और आपके काम में डिस्टर्बैंस पैदा कर सकती है. ऐसे में बहुत से लोग परेशान
होकर अपना फोन ही ऑफ कर देते हैं. ऐसा करने से आपकी कोई महत्वपूर्ण कॉल छूट सकती
है. जिससे आपको नुकसान भी हो सकता है. तो ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि आप
बिना फोन को ऑफ किए किस तरह से इन कॉल्स से छुटकारा पा सकते हैं. आप अपने एंड्रॉयड
फोन पर सेटिंग में बदलाव करके इस तरह की कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं. तो चलिए
जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Android यूजर्स हो जाएं सावधान! ये 8 Apps चुरा रहे हैं आपकी निजी जानकारी

ऑटोमेटिक ब्लॉक स्पैम कॉल्स सेटिंग से तात्पर्य

इस तरह की अनवॉन्टेड कॉल्स से बचने के लिए Google एंड्रॉयड
यूजर्स को  दो तरह से स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने
का फीचर उपलब्ध कराता है. इसमें एक तरीका Caller ID & Spam Apps है और दूसरा तरीका मैन्युअल तरीके से
किसी कॉल को ब्लॉक करना है. वैसे मैन्युअल तरीके के बारे में तो काफी लोग जानते
हैं, लेकिन ऑटोमेटिक
कॉल ब्लॉकिंग तरीके को जान लेने से एक बार बदलाव करने से आपको ऐसी तमाम कॉल्स से छुटकारा
मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: Trai का ये फीचर कर देगा Truecaller की छुट्टी! कॉल आते ही दिख जाएगा Biodata

स्पैम कॉल्स से निजात पाने के लिए आपको कुछ इस
तरह से सेटिंग्स में बदलाव करना होगा –

1.    
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के Dial
Pad पर जाएं.

2.     Calls
Setting  के ऑप्शन
पर क्लिक करें.

3.     कॉल्स सेटिंग में आपको कई सारे
ऑप्शन शो होने लगेंगे.

4.     स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के
लिए आपको Caller ID के विकल्प को चुनना होगा.

5.     अब आपको Spam ID
ऑप्शन और
Filter Spam Calls को ऑन कर देना है.

6.     इस तरह से आपके फोन पर आने वाली
स्पैम कॉल्स ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगी और आप इस तरह से आने वाली कॉल्स से मुक्ति
पा जाएंगे.

यह भी पढ़ें: TRAI कर रहा है नए फीचर पर विचार, अब नहीं करना होगा Truecaller का इस्तेमाल

हालांकि, इस तरह से आपको 100 परसेंट स्पैम कॉल्स से मुक्ति तो नहीं मिलेगी. क्योंकि
ऐसा करने से सिर्फ वहीं नंबर ब्लॉक होते हैं, जिन्हें आपके या किसी और के द्वारा
स्पैम रिपोर्ट कर दिया जाता है. लेकिन एक बार आप उस नंबर को Spam रिपोर्ट कर दें, तो फिर वह नंबर भी स्पैम कॉल्स की
लिस्ट में चला जाएगा और आपकी परेशानी खत्म हो जाएगी.