दीपक नेहरा (Deepak Nehra) एक भारतीय कुश्ती खिलाड़ी (Wrestler) हैं जो रोहतक, हरियाणा (Haryana) के निंदाना गांव से आते हैं. भारतीय कुश्ती में दीपक नेहरा एक उभरता हुआ नाम हैं. उन्होंने राज्य स्तरीय कई कुश्ती (Wrestling) प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है साथ ही अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर पदक हासिल किए हैं. दीपक ने 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल, जूनियर नेशनल प्रतियोगिताओं में दो गोल्ड मेडल और सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है.

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर मोहित ग्रेवाल?

दीपक नेहरा का जीवन परिचय

दीपक नेहरा का जन्म हरियाणा के रोहतक में एक छोटे से गांव निंदाना में हुआ था. उनके पिता का नाम सुरेंद्र नेहरा है. दीपक ने मात्र 6 साल की उम्र में कुश्ती सीखने के लिए घर छोड़ दिया गया था. उन्होंने हिसार अकादमी में कुश्ती के गुर सीखे और मेहनत करके विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर दीपक पुनिया?

दीपक नेहरा कोच और ट्रेनिंग

दीपक ने शहीद भगत सिंह कुश्ती एवं कबड्डी एकेडमी मिर्चपुर हरियाणा में पेशेवर कुश्ती सीखी है. इससे पहले दीपक ने हिसार अकेडमी से भी शुरूआती प्रशिक्षण लिया है. शहीद भगत सिंह इंटरनेशलन कुश्ती एकेडमी मिर्चपुर के संचालक और कोच अजय ढांडा बताते हैं कि दीपक नेहरा एक बहुत ही प्रतिभाशाली पहलवान हैं. अपना खेल प्रभावित ना हो इसलिए वे त्योहार पर भी घर पर नहीं जाकर अकेडमी में ही अभ्यास करते थे.

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर बजरंग पुनिया?

दीपक नेहरा की उपलब्धियां

• दीपक नेहरा ने  खेलो इंडिया गेम्स में 2 बार गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

• दीपक ने अंडर-17 में दो बार गोल्ड मेडल जीते हैं.

• दीपक ने 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता.

• दीपक जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं.

यह भी पढ़े: कौन हैं रेसलर अंशु मलिक?

• सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में एक कांस्य पदक दीपक के नाम है.

• दीपक ने सीनियर अंडर-23 एशिया चैंपियनशिप, 2022 में गोल्ड मेडल जीता है.

• वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में भी उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

• दीपक नेहरा राष्ट्रीय स्तर पर 5 से ज्यादा बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं.