मोहित
ग्रेवाल (Mohit Grewal) एक भारतीय पहलवान हैं. मोहित हरियाणा के भिवानी जिले के बमला गांव के रहने वाले  है. उन्होंने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रेसलिंग चैंपियनशिप और खेलो इंडिया
समेत कई मेडल जीते हैं. 2013
में, उन्होंने स्थानीय अखाड़ों में अपना कुश्ती का
अभ्यास शुरू किया था. 2016 में, मोहित ग्रेवाल ने तुर्की में वर्ल्ड स्कूल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. यह इनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक था. 

2018 जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में मोहित
ग्रेवाल ने कांस्य पदक जीता. घुटने की चोट के कारण उन्होंने 2019 और 2020 में किसी भी
चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लिया. इस दौरान उन्हें कुश्ती से कुछ दिनों के लिए अलग
होना पड़ा और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पहलवान मोहित ग्रेवाल ने फ्रीस्टाइल 125 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं रेसलर दीपक पुनिया?

अखाड़े में वापस आते हुए साल 2021 में, मोहित ग्रेवाल ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में भाग लिया जिसमें उन्होंने
हरियाणा के अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में उन्हें
महाराष्ट्र के शिवराज से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले, उन्होंने U-23 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता था और U-23 विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में
भी भाग लिया था. 

यह भी पढ़ें:  कौन हैं सागर अहलावत?

इसके बाद
उन्होंने सर्बिया के बेलग्रेड में U-23 विश्व
चैंपियनशिप में कांस्य पदक के लिए प्ले-ऑफ में भाग लिया. उसी वर्ष, वह 2021 सीनियर राष्ट्रीय
चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे, जहां उन्होंने रजत
पदक जीता.

यह भी पढ़ें:  कौन हैं Jasmine Lamboria?

2022 में, मोहित ग्रेवाल ने अल्माटी (कजाकिस्तान) में एक वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय
टूर्नामेंट में पदार्पण किया और एक तुर्की पहलवान सलीम एरकान को 6-1 से हराया. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उन्हें
कजाकिस्तान के टोक्यो ओलंपियन युसुप बतिरमुर्ज़ेव ने 10-0 से हराया था. हालांकि, मोहित ग्रेवाल ने अपने उज़्बेक प्रतिद्वंद्वी सरदोरबेक खोल्मातोव को 8-2 से हराकर प्ले-ऑफ़ में कांस्य पदक के लिए संघर्ष
किया. कजाकिस्तान के अल्माटी में कांस्य पदक जीतने के बाद मोहित ने अपना हुनर पूरी दुनिया को दिखाया. वर्तमान में मोहित हरियाणा के वीरेंद्र नेशनल एकेडमी से जुड़े हुए हैं.