Who Is Tilak Verma In Hindi: तिलक वर्मा एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हैं. तिलक वर्मा का पूरा नाम नंबूरी ठाकुर तिलक वर्मा है. तिलक वर्मा का जन्म 8 नवंबर 2002 को हैदराबाद, भारत में हुआ था. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं. आपको बता दें कि तिलक वर्मा के पिता जी पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं और उनकी माता जी की बात करें, तो उनकी मां गयात्री देवी एक गृहिणी हैं. माता पिता के अलावा उनका एक बड़ा भाई भी है. तिलक की प्रारंभिक शिक्षा क्रिसेंट मॉडल इंग्लिश स्कूल, हैदराबाद से हुई है. तिलक वर्मा ने क्रिकेटर बनने के लिए अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है.

यह भी पढ़ें: Who Is Vaibhav Taneja: वैभव तनेजा कौन हैं? जान लें उनकी शिक्षा, पद और अनुभव

तिलक वर्मा (Who Is Tilak Verma) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हमें बहुत सारी वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. “मेरे पिता को अपने अल्प वेतन के साथ मेरे क्रिकेट खर्च के साथ-साथ मेरे बड़े भाई की पढ़ाई का भी ख्याल रखना पड़ता था”. इसके आगे उन्होंने बताया था कि “हमारे पास अभी तक एक घर नहीं है. इसलिए इस आईपीएल में मैंने जो कुछ भी कमाया है, उसका एकमात्र उद्देश्य अपने माता-पिता के लिए एक घर प्राप्त करना है.”

यह भी पढ़ें: Who was Nitin Chandrakant Desai: कौन थे नितिन चंद्रकांत देसाई? कई निर्देशकों के साथ कर चुके थे काम

तिलक वर्मा अपनी सफलता का क्रेडिट अपने परिवार के साथ साथ अपने कोच सलाम सर को देते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिलक के पिता के लिए घर व बाहर के तमाम खर्चों के साथ क्रिकेट कोचिंग का खर्च उठा पाना मुश्किल था. इस दौरान दक्षिणपूर्वी के कोच सलाम बयाश ने उनके सभी खर्चों का ध्यान रखा, उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया और यहां तक ​​कि उन्हें अपने सपने का पीछा करते रहने के लिए सभी उपकरण भी उपलब्ध कराए.

यह भी पढ़ें: कौन थीं डॉ मुत्तुलक्ष्मी रेड्डी? जानें उन्होंने भारत में किस तरह पहचान बनाई

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में (9 अगस्त 2023) तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. इस तीसरे मुकाबले में तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. जिसके चलते टीम को जीत मिलने के साथ साथ तिलक वर्मा की रैंकिंग्स में जबरदस्त उछाल आया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 37 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाने के बाद तिलक वर्मा ने आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में 12 पायदान की छलांग लगाई है. अब आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में तिलक वर्मा 46वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि इस युवा बल्लेबाज ने महज 3 मुकाबले खेले हैं.