रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक भारतीय क्रिकेटर हैं. उनका जन्म गुजरात के नवग्रामगढ़ में 6 दिसंबर 1988 में हुआ. उनके पिता का नाम अनिरुद्धसिंह जडेजा और माता का नाम लता जडेजा हैं. उनके पिता चाहते थे कि रवींद्र जडेजा आर्मी ऑफिसर बने लेकिन उनकी दिलचस्पी क्रिकेट (Cricket) में थी. उन्होंने वर्ष 2005 में एक दुर्घटना में अपनी मां लता को खो दिया.

यह भी पढ़ें: कौन हैं हार्दिक पांड्या?

मां के निधन के बाद वह हमेशा उदास रहने लगे. उन्होंने क्रिकेट से दूरी बनानी भी शुरू कर दी. जिस साल में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Career) की मां का निधन हुआ उसी साल 2002 में उनको सौराष्ट्र की टीम में जगह मिल गयी थी. रवींद्र ने सौराष्ट्र अन्डर-14 टीम की ओर पहले ही मुकाबले में 72 रन बनाये और 4 विकेट झटके. उनके बढ़िया प्रदर्शन की वजह से अन्डर-19 टीम इंडिया में जगह मिली. रवींद्र ने इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट लिए और फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन पर 3 विकेट लिए. उस वक्त पाकिस्तान केवल 125 रन ही बना पाया था. लेकिन यह मुकाबला भारत जीत नहीं पाया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं ऋषभ पंत?

रवींद्र का अन्तरराष्ट्रीय पर्दापण 8 फरवरी 2009 को श्रृंखला के लास्ट मुकाबले में हुआ. यह मुकाबला श्रीलंका के एकदिवसीय मैच था, जिसमें रवींद्र ने डेब्यू करके पहले ही मैच में 77 गेंदों में 60 रन बना लिए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shahbaz Ahmed?

इसके बाद वर्ष 2012 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाने वाले रवींद्र पहले भारतीय क्रिकेट प्लेयर बन गए. रवींद्र का 13 दिसम्बर 2012 को नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू हुआ. बता दें कि वह आईपीएल की टीमों में गुजरात लॉयंस, राजस्थान रॉयल्स, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. रवींद्र ने रविचंद्रन अश्विन को मार्च 2017 में पछाड़ दिया और दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बन गए.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Vaibhav Arora?

रवींद्र जडेजा ने 136 वनडे में 5561 रन 10 अर्द्धशतक के साथ बनाएं और 155 विकेट अपने नाम किए. वहीं, 35 टेस्ट में 3917 रन बनाकर 165 विकेट लिए.

पुरस्कार

-2008-09 में उनको रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट के लिए माधवराव सिंधिया पुरस्कार मिला.

-ICC के शीर्ष 2 टेस्ट में दूसरे स्थान पर ऑल राउंडर (2018).

-रवींद्र जडेजा को 2019 में अर्जुन पुरस्कार मिला.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आवेश खान?

रवींद्र जडेजा के विवाद

-वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2013 में एक मैच के समय रवींद्र और सुरेश रैना के मध्य काफी कहासुनी हुई. जब जडेजा की गेंदबाजी पर रैना ने दो कैचों को छोड़ दिया था.

-वर्ष 2014 मेंभारत के इंग्लैंड दौरे पर रवींद्र और जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड प्लेयर) के बीच काफी कहासुनी हुई.