नसीम शाह (Naseem Shah) का जन्म 15 फरवरी 2003 को लोअर दर पाकिस्तान (Pakistan) में हुआ था. सिर्फ 16 साल की उम्र में करीब 3 साल पहले 2019 में नसीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था. नसीम शाह ने अपने करियर के पांचवें टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेकर कमाल कर दिया था और इस तरह उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था. हालांकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में नसीम को टीम में अपनी जगह बनाने के लिए इंतजार करना पड़ा था. बता दें कि नीदरलैंड्स दौरे पर नसीम ने अपना वनडे डेब्यू किया था और उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 10 विकेट झटके थे.

 यह भी पढ़ें: कौन हैं आवेश खान?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 19 वर्षीय नसीम शाह काफी तेज गेंद डालने की क्षमता रखते हैं. वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट मुकाबले खेलने वाले नौवें युवा खिलाड़ी हैं. वह एक टेस्ट मुकाबले में 5 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज हैं. इसके अलावा हैट्रिक लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही है.

 यह भी पढ़ें: कौन हैं हार्दिक पांड्या?

View this post on Instagram

A post shared by Nasim Shah (@inaseemshah)

अपने डेब्यू पर नसीम शाह ने कहा था कि ‘किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू मैच आपके करियर के लिए अहम होता है. आप कैसा असर उसमें डालते हो ये अहम होता है. भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच बड़ा है, हम सब जानते हैं, लेकिन कोशिश यही है कि जैसे सभी मैच खेलता आ रहा हूं, वैसे ही खेलूं और अच्छा प्रदर्शन करूं.’

 यह भी पढ़ें: कौन हैं ऋषभ पंत?

बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से आने वाले नसीम शाह अपनी तेज रफ्तार के चलते पहचाने जाते हैं. पाकिस्तान से निकलने वाले कई तेज गेंदबाजों की तरह नसीम के पास भी 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार हासिल करने की क्षमता है. ऐसे में वह दुबई की पिच पर अपनी रफ्तार से सामने वाले बल्लेबाज की परेशानियां खड़ी कर सकते हैं. बता दें कि नसीम शाह ने अब तक 13 टेस्ट मुकाबलों में 33 विकेट झटके हैं, लेकिन टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 45 मैचों में 44 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 8 की इकोनाॅमी से रन खर्च किए हैं.