ईशान किशन (Ishan Kishan) का जन्म 18 जुलाई 1998 को पटना, बिहार में प्रणव कुमार पांडे और सुचित्रा सिंह के घर हुआ था. किशन के पिता प्रणव कुमार पांडे पेशे से बिल्डर हैं. क्रिकेट को करियर बनाने में ईशान के भाई राज किशन ने उनका साथ दिया. बिहार क्रिकेट संघ और बीसीसीआई (BCCI) के बीच रजिस्ट्रेशन के मुद्दे के कारण, ईशान ने एक वरिष्ठ खिलाड़ी और दोस्त की सलाह पर पड़ोसी राज्य झारखंड (Jharkhand) के लिए खेलना शुरू किया. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के शहर से खेलने वाले ईशान की तुलना हमेशा अपने सीनियर से की जाती है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं डेविड मिलर?

घरेलू करियर

किशन ने दिसंबर 2014 में झारखंड के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया. उन्होंने पहली बार 2014 में अपने पहले रणजी सत्र में चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया, जिसमें उन्होंने एक शतक और 5 अर्द्धशतक बनाए. 6 नवंबर 2016 को ईशान किशन ने 2016-17 में दिल्ली के खिलाफ रणजी में 273 रन बनाए. यह रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर था. वह 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में नौ मैचों में 405 रन के साथ झारखंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थें.