आईपीएल 2022 की नीलामी के पहले दिन ही ईशान किशन मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए की भारी कीमत चुकाकर टीम के साथ जोड़ लिया. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी के इतिहास में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए.

मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन के लिए सबसे पहले 2 करोड़ रुपये की बोली से शुरुआत की थी. मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स की लंबी होड़ के बाद, 15 करोड़ 25 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस ने फिर उन्हें खरीद लिया. 

यह भी पढ़ें: IPL Auction: दूसरे दिन की नीलामी में पुजारा समेत कई दिग्गजों को नहीं मिला खरीदार, जानें कौन-कौन बिके

फिर से सुर्खियों में आए ईशान किशन

इतनी बड़ी कीमत मिलने के बाद से ईशान किशन खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. फैंस अप ईशान किशन की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं. यह बात तो जाहिर है कि खुद ईशान किशन ने अभी तक अपनी लव स्टोरी को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनका नाम सुपरमॉडल अदिति हुंडिया के साथ जोड़ा जाता रहा है.

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने बेस प्राइस से 50 गुना कीमत पाकर तोड़ दिए IPL Auction के सभी रिकॉर्ड

अदिति हुंडिया शेयर करती हैं ईशान की फोटो

View this post on Instagram

A post shared by Aditi Hundia (@aditihundia)

साल 2019 में अदिति को ईशान किशन की टीम मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करते हुए देखा गया था. वह मैच में चीयर कर रही थीं और ईशान किशन को सपोर्ट कर रही थीं. तभी से उनका नाम ईशान किशन से जोड़ा जाता है. अदिति अक्सर ईशान की जीत के बाद उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर करती हैं.

आईपीएल ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ बोली लगने के बाद ईशान किशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. किशन  के वीडियो पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए हुंडिंया ने लिखा कि गर्व और कैसे.

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction: युवराज का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए ईशान किशन, जानें किसके नाम है सबसे महंगे खिलाड़ी का टैग

प्रोफेशनल मॉडल हैं अदिति हुंडिया

View this post on Instagram

A post shared by Aditi Hundia (@aditihundia)

अदिति हुंडिया एक प्रोफेशनल मॉडल हैं और वह मिस इंडिया 2017 की फाइनलिस्ट रह चुकी है. अदिति हुंडिया हमेशा से अपना करियर मॉडलिंग में ही बनाना चाहती थीं और उन्होंने इसकी शुरुआत साल 2016 से की थी.

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction: किस टीम के पर्स में कितने बचे पैसे, पहले दिन 74 खिलाड़ी बिके 23 को नहीं मिला खरीदार