इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) के 15वें सीजन के लिए बेंगलुरु में 12 फरवरी को मेगा ऑक्शन का पहला दिन था. इस सीजन के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व तेज गेंदबाज आवेश खान ने इतिहास रच दिया. आवेश खान IPL Auction में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. आवेश खान को आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है.

बता दें, आवेश खान का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. लेकिन वह 10 करोड़ रुपये में बिके. यानी आवेश को 50 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा गया है. ये एक रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ेंः IPL Mega Auction: किस टीम के पर्स में कितने बचे पैसे, पहले दिन 74 खिलाड़ी बिके 23 को नहीं मिला खरीदार

आवेश खान से पहले सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर कृष्णप्पा गौतम थे, जिन्हें 2021 के ऑक्शन में सीएसके (CSK) ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस वक्त वह कुणाल पांड्या को पीछे छोड़ सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बने थे. हालांकि, कृष्णप्पा को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था.

यह भी पढ़ेंः IPL Mega Auction: युवराज का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए ईशान किशन, जानें किसके नाम है सबसे महंगे खिलाड़ी का टैग

आवेश खान की बात करें तो वह IPL में बैंगलुरु और दिल्ली की टीम से खेल चुके हैं. उन्होंने दिल्ली की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उनके प्रदर्शन को देखकर ही उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था. हालांकि, उन्हें अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction: मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म, जानें किसे किसने खरीदा गया?

IPL ऑक्शन के पहले दिन 44 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगी, इसमें से 8 खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला. वहीं, शाहरुख खान को पंजाब ने अपनी टीम में बरकरार रखा उनहें 9 करोड़ रुपये में खरीदा गया. वह पिछले साल भी पंजाब की टीम से खेले थे.

वहीं, पहले दिन की ऑक्शन में ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं. उन्हें 15.25 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा. ईशान को खरीदने के लिए हैदराबाद और मुंबई के बीच लंबी होड़ चली.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction: RCB ने श्रीलंकाई टीम के इस खिलाडी को इतने करोड़ में खरीदा, मालामाल हुआ प्लेयर