इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के लिए मेगा ऑक्शन 12 फरवरी को बेंगलुरु में शुरू हो चुका है. 13 फरवरी को ऑक्शन का दूसरा दिन होगा, जो 11 बजे से शुरू होगा. पहले दिन के ऑक्शन में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए. इसमें दीपक चाहर का नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला था. जिसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं, आवेश खान भी चौंकाने वाले खिलाड़ी निकले उन्हें लखनऊ ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है. पहले दिन के ऑक्शन में ईशान किशन सबसे अधिक 15.25 करोड़ में बिके जिसे मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीदा है.

यह भी पढ़ेंः IPL Auction: मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म, जानें किसे किसने खरीदा गया?

अब दूसरे दिन के ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर सभी की निगाहें टिकी होगी. दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा, जोफ्रा आर्चर, एरॉन फिंच, डेविड मलान जैसे खिलाड़ियों पर नजर होगी. ऑक्शन में सभी 10 टीमें बड़ा दांव लगा सकती है.

बता दें, पहले दिन कुल 97 खिलाड़ियों पर दांव लगा. इनमें सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 74 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें 20 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल रहे. 23 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. पहले दिन सभी टीमों ने कुल 388 करोड़ और 10 लाख रुपए खर्च किए. ऐसे में दूसरे दिन का ऑक्शन टीम के पर्स पर भी निर्भर करता हैं कि, टीमों के पर्स में कितने पैसे बचे हैं.

यह भी पढ़ें: पॉकेट-रॉकेट ईशान किशन ने IPL ऑक्शन में रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा

किस टीम के पर्स में कितना पैसा बचा

सबसे अधिक पंजाब किंग्स के पर्स में 28.65 करोड़ रुपये बचे हैं. इसके बाद मुंबई इंडियंस की पस में 27.85 करोड़ रुपये बचे हैं. जबकि तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है जिनके पास 20.45 करोड़ रुपये बचे हैं. जबकि बसे कम लखनऊ के पास 6.9 करोड़ रुपये बचे हैं.

1. पंजाब किंग्स- 28.65 करोड़

2. मुंबई इंडियस- 27.85 करोड़

3. चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़

4. हैदराबाद- 20.15 करोड़

5. गुजरात- 18.85 करोड़

6. दिल्ली- 16.50 करोड़

7. कोलकाता- 12.65 करोड़

8. राजस्थान- 12.15 करोड़

9. बेंगलुरु- 9.25 करोड़

10. लखनऊ- 6.9 करोड़

23 नहीं बिकने वाले दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट

डेविड मिलर

सुरेश रैना

स्टीव स्मिथ

शाकिब अल हसन

मोहम्मद नबी

मैथ्यू वेड

ऋद्धिमान साहा

सैम बिलिंग्स

उमेश यादव

आदिल रशीद

मुजीब जादरान

इमरान ताहिर

एडम जंपा

अमित मिश्रा

रजत पाटीदार

अनमोलप्रीत सिंह

सी हरी निशांत

मोहम्मद अजहरुद्दीन

विष्णु विनोद

विष्णु सोलंकी

एन जगदीशन

एम सिद्धार्थ

संदीप लमिच्छाने

यह भी पढ़ेंः IPL Auction: RCB ने श्रीलंकाई टीम के इस खिलाडी को इतने करोड़ में खरीदा, मालामाल हुआ प्लेयर