डेविड मिलर (David Miller) का पूरा नाम डेविड एंड्रयू मिलर हैं. डेविड दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) के खिलाड़ी हैं. वह एक आक्रामक बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज और दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. डेविड मिलर डॉल्फिन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान भी रह चुके हैं. डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खेलते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Maheesh Theekshana?

साल 2017 में डेविड मिलर ने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ा था. उस समय मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक मारा था. आज भी ये शतक इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक है.

डेविड मिलर के अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में जानें

डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ए के लिए एक श्रृंखला के बाद पहली बार मुख्य टीम में जगह बनाई थी, जहां वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. डेविड मिलर ने एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पर्दापण किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Wanindu Hasaranga?

View this post on Instagram

A post shared by Dave Miller (@davidmillersa12)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेविड मिलर को घायल जैक्स कैलिस की जगह पर टीम में शामिल किया गया था. उस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका मात्र 1 रन से जीता था. उस मैच के 2 दिन बाद डेविड मिलर ने वेस्टइंडीज के ही खिलाफ वनडे में पर्दापण किया. उस दौरान मिलर ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्हें जिंबाब्वे के दक्षिण अफ्रीका के दौरे में खेलने के लिए चुना गया था. उस समय दक्षिण अफ्रीका की जीत में मिलर ने अहम भूमिका निभाई थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Vaibhav Arora?

साल 2015 में डेविड मिलर ने जेपी डूमिनी के साथ मिलकर पांचवें विकेट की पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. दोनों ने लाजवाब पारी खेलते हुए 186 गेंदों में नाबाद 256 रनों की पार्टनरशिप की थी. बता दें कि उन्होंने ये रिकॉर्ड आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में जिंबाब्वे के खिलाफ बनाया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Shahbaz Ahmed?

View this post on Instagram

A post shared by Dave Miller (@davidmillersa12)

डेविड मिलर के आईपीएल करियर के बारे में जानें

डेविड मिलर को 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना कप्तान बनाया था. वह पिछले चार सत्रों से यानी 2012 से पंजाब के साथ जुड़े रहे थे. साल 2022 के मेगा ऑक्शन में डेविड मिलर को पहली बार कोई खरीददार नहीं मिला. इसके बाद दूसरे राउंड में 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले मिलर को खरीदने के लिए होड़ लग गई. ये होड़ राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच चली. पहली बोली राजस्थान ने लगाई. इसके बाद 16वीं बोली लगाकर गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था.