चेतेश्वर पुजारा एक भारतीय क्रिकेटर हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज पुजारा भारतीय टेस्ट टीम में अधिकतर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं. घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले पुजारा ने भारत के लिए टेस्ट के साथ ODI क्रिकेट भी खेला है. धीमी गति से बल्लेबाजी करने के लिए चर्चित पुजारा ने 30 आईपीएल मुकाबले भी खेले हैं. पुजारा रॉयल लंदन वनडे कप 2022 में इंग्लैंड की ससेक्स काउंटी की कप्तानी भी कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं शुभमन गिल?
चेतेश्वर पुजारा का जन्म 25 जनवरी 1988 को गुजरात के राजकोट में हुआ था. उनके पिता का नाम अरविंद पुजारा है. उन्होंने भी सौराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है. चेतेश्वर के चाचा बिपिन पुजारा भी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मुकाबला 9 अक्टूबर 2010 को खेला था. ये टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. पुजारा ने 1 अगस्त 2013 को अपना ODI डेब्यू किया. ये मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ था.
यह भी पढ़ें: कौन हैं युजवेंद्र चहल?
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट स्टैट्स
चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 96 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 43.81 की औसत से 6792 रन बनाए हैं. सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में वह नौवें नंबर पर हैं. पुजारा ने टेस्ट में 18 शतक और 33 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. उन्होंने तीन शतकों को दोहरे शतक में तब्दील किया है. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 206 रन है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं ऋषभ पंत?
चेतेश्वर पुजारा ODI स्टैट्स
पुजारा ने भारत के लिए गिने चुने ODI मुकाबले ही खेले हैं. पुजारा ने भारत के लिए 5 ODI में 27 रन के सर्वाधिक स्कोर के साथ महज 51 रन बनाए हैं. उनका औसत 10.20 और स्ट्राइक रेट 39.23 का है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Shahbaz Ahmed?
चेतेश्वर पुजारा फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए स्टैट्स
पुजारा ने 235 फर्स्ट क्लास मैचों में 52.22 की औसत से 18121 रन बनाए हैं. 352 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. जबकि वह 55 शतक और 71 अर्धशतक जड़ चुके हैं. फर्स्ट क्लास में उन्होंने 6 विकेट भी चटकाए हैं. लिस्ट ए की बात करें तो पुजारा ने 111 मैच में 14 शतक और 31 अर्धशतक के साथ 57.48 की औसत से 5059 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Wanindu Hasaranga?
चेतेश्वर पुजारा टी20 और आईपीएल स्टैट्स
पुजारा ने 64 टी20 मुकाबलों में 29.47 की औसत से और 109.35 की स्ट्राइक रेट से 1356 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं. पुजारा ने 30 आईपीएल मैचों में 20.53 की औसत और 99.74 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं. 51 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स XI पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रहे हैं.