टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olmpics) में हिस्सा लेने वाले 15 एथलीटों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चर्चा की. इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को बिना दबाव के खेलने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा पूरे देश को आप लोगों से उम्मीद है.

पीएम ने कहा, पहली बार इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है. पहली बार इतने ज्यादा खेलों में भारत के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कई खेल ऐसे हैं जिनमें भारत ने पहली बार क्वालिफाई किया.

यह भी पढ़ेंः India at Tokyo 2020: ओलंपिक में जगह बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

पीएम ने खिलाड़ियों से कहा, आप टोक्यो जाकर जब देश का परचम लहराएंगे तो उसे पूरी दुनिया देखेगी. आपको ये बात जरूर याद रखनी है कि जीतने का दबाव लेकर नहीं खेलना है. अपने दिलोंदिमाग को बस एक बात कहिए कि मुझे अपना बेस्ट परफॉर्म करना है.

उन्होंने कहा, आप सब खिलाड़ियों को देखकर, आपकी इस ऊर्जा को देखकर कोई संदेह बचता नहीं है. आपको और देश के युवाओं का जोश देखकर यह कह सकता हूं कि वो दिन दूर नहीं जब जीतना ही NewIndia की आदत बन जाएगी. आप सब इस बात के साक्षी हैं कि देश किस तरह आज एक नई सोच, नई अप्रोच के साथ अपने हर खिलाड़ी के साथ खड़ा है. आप खुलकर खेल सकें, अपने पूरे सामर्थ्य के साथ खेल सकें, अपने खेल को, टेकनीक को और निखार सकें, इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है.

यह भी पढ़ेंः टोक्यो ओलंपिक में खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर क्या होंने नियम?

पीएम मोदी ने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा, कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है। ओलंपिक का साल भी बदल गया. आपकी तैयारियों का तरीका भी बदल गया। बहुत कुछ बदलाव हुआ है.

आपको बता दें, टोक्यो ओलंपिक गेम्स 23 जुलाई से शुरू होंगे. 8 अगस्त को ओलंपिक का समापन होगा. इस बार 126 भारतीय एथलीट टोक्यो ओलंपिक में शामिल होंगे. भारतीय एथलीट का दल 17 जुलाई को टोक्यो रवाना होगा. इस वक्त जो एथलीट विदेश में रहकर तैयारी कर रहे हैं, वे वहीं से सीधे टोक्यो पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ेंः टोक्यो ओलंपिक में मध्यप्रदेश के 12 खिलाड़ी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व