ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की गिनती में पिछले तीन एडिशन से लगातार इजाफा हो रहा है. खेल की दुनिया में ओलंपिक खेलों की अहमियत सबसे ज्यादा है. ऐसे में दुनिया भर के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर ओलंपिक की तैयारी करते हैं. पिछले कुछ खेलों से भारत ने शूटिंग, बॉक्सिंग, रेसलिंग और बैडमिंटन में ओलंपिक पदक जीते हैं. 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत कम से कम से पांच मेडल जरूर जीतना चाहेगा, सबसे ज्यादा उम्मीदें शूटिंग से होंगी. हाल के प्रदर्शन को देखते हुए एक से दो गोल्ड आ जाएं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.  

ये भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में मध्यप्रदेश के 12 खिलाड़ी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए 100 से ज्यादा भारतीय एथलीट्स क्वालीफाई कर चुके हैं. इसमें दो रिले और दो हॉकी टीमें भी हैं. भारत के लिए अभी तक क्वालीफाई करने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट- 

शूटिंग

  1. अंजुम मौदगिल, 10 मीटर वुमेंस एयर राइफल
  2. अपूर्वी चंदेला, 10 मीटर वुमेंस एयर राइफल
  3. दिव्यांश सिंह पंवार, 10 मेंस मीटर एयर राइफल
  4. दीपक कुमार, 10 मीटर मेंस एयर राइफल
  5. तेजस्विनी सावंत, 50 मीटर वुमेंस राइफल 3 पोज़ीशन
  6. संजीव राजपूत, 50 मीटर मेंस राइफल 3 पोज़ीशन
  7. ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, 50 मीटर मेंस राइफल 3 पोज़ीशन
  8. मनु भाकर, 10 मीटर वुमेंस एयर पिस्टल
  9. यशस्विनी सिंह देसवाल, 10 मीटर वुमेंस एयर पिस्टल
  10. सौरभ चौधरी, 10 मीटर मेंस एयर पिस्टल
  11. अभिषेक वर्मा, मेंस एयर पिस्टल
  12. राही सर्नोबत, 25 मीटर वुमेंस पिस्टल
  13. इलावेलिन वलारिवन, 25 मीटर वुमेंस पिस्टल
  14. अंगद वीर सिंह बाजवा, मेंस स्कीट
  15. मैराज अहमद खान, मेंस स्कीट

रेसलिंग:

  1. विनेश फोगाट, वूमेंस फ्रीस्टाइल 53 किग्रा
  2. सीमा बिस्ला, वूमेंस फ्रीस्टाइल 50 किग्रा
  3. बजरंग पुनिया, मेंस फ्रीस्टाइल 65 किग्रा
  4. रवि कुमार दहिया, मेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा
  5. दीपक पुनिया, मेंस फ्रीस्टाइल 86 किग्रा
  6. सोनम मलिक, वूमेंस फ्रीस्टाइल 62 किग्रा
  7. अंशु मलिक, वूमेंस फ्रीस्टाइल 57 किग्रा 

आर्चरी:

  1. तरुणदीप राय, मेंस रिकर्व, व्यक्तिगत
  2. अतानु दास, मेंस रिकर्व, व्यक्तिगत
  3. प्रवीण जाधव, मेंस रिकर्व, व्यक्तिगत
  4. दीपिका कुमारी, वूमेंस रिकर्व, व्यक्तिगत

एथलेटिक्स:

  1. केटी इरफान, मेंस 20 किलो मीटर रेस वॉकिंग
  2. संदीप कुमार, मेंस 20 किलो मीटर रेस वॉकिंग
  3. राहुल रोहिला, मेंस 20 किलो मीटर रेस वॉकिंग
  4. गुरप्रीत सिंह, मेंस 50 किलो मीटर रेस वॉकिंग
  5. भावना जाट: वूमेंस 20 किमी रेस वॉकिंग
  6. प्रियंका गोस्वामी, वूमेंस 20 किलो मीटर रेस वॉकिंग
  7. अविनाश साबले, 3000 मीटर स्टीपलचेज़
  8. मुरली श्रीशंकर, मेंस लॉन्ग जंप
  9. एम. पी. जबीर, मेंस 400 मीटर हर्डल्स
  10. नीरज चोपड़ा: जेवलिन थ्रो
  11. शिवपाल सिंह, जेवलिन थ्रो
  12. अन्नू रानी, वूमेंस जेवलिन थ्रो
  13. तेजिंदरपाल सिंह तूर, मेंस शॉट पुट
  14. दुती चंद्र, वूमेंस 100 और 200 मीटर
  15. कमलप्रीत कौर, वूमेंस डिस्कस थ्रो
  16. सीमा पूनिया, वूमेंस डिस्कस थ्रो
  17. 4×400 मिक्स्ड रिले टीम
  18. मेंस 4×400 रिले टीम

बैडमिंटन:

1. पीवी सिंधु वूमेंस, सिंगल्स