कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनियाभर में सभी तरह की खेल
प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई हैं या उन्हें टाल दिया गया है. खेलों का कुंभ ओलंपिक
भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुआ. इस साल जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित
होने वाले ओलंपिक को कोरोना वायरस के कारण पूरे एक साल के लिए टाल दिया गया है.
इससे पहले इतिहास में ओलंपिक खेल सिर्फ युद्ध के कारण ही टले थे.

कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए जापान के प्रधानमंत्री
शिंजो आबे और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कठिन फैसला लेते हुए ओलंपिक खेल 2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया. पुराने
कार्यक्रम के अनुसार टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह 24 जुलाई को होना था. हालांकि निलंबित हो चुके टोक्यो खेलों
का आयोजन जब भी होगा उन्हें ओलंपिक खेल टोक्यो 2020 के ही नाम से जाना जाएगा. 

इससे पहले ओलंपिक
सिर्फ युद्ध के कारण ही टाला गया है. 1916, 1940 और 1944 में ओलंपिक खेल
विश्व युद्ध के चलते रद्द कर दिए गए थे. 

अंतरराष्ट्रीय
ओलंपिक समिति ने सभी भागीदारों से चर्चा करने के बाद टोक्यो ओलंपिक की नई तारीखों
का ऐलान भी कर दिया.
अब इन खेलों का आयोजन पुराने कार्यक्रम से 364 दिन बाद 23 जुलाई 2021 से होगा. टोक्यो
ओलंपिक 2020 का नया कार्यक्रम 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 के बीच तय किया
गया है. वहीं पैरालिंपिक 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 के बीच आयोजित होंगे.

टोक्यो ओलंपिक
आयोजकों ने इस भी घोषणा की है कि इस साल बिक चुके टिकट अगले साल भी मान्य होंगे.
साथ ही जो अगले साल खेलों को देखने नहीं पहुंच सकते या नहीं पहुंचना चाहते उनके
टिकट के पैसे लौटा दिए जाएंगे.