भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज का तीन मैच की ODI सीरीज में सूपड़ा साफ़ कर दिया. इसका फायदा भारतीय टीम को ICC ODI टीम रैंकिंग (latest Men’s ODI Team Rankings) में मिला है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे ODI में 119 रन की जीत के साथ अपने और पाकिस्तान के बीच रैंकिंग में फैसला बढ़ा लिया है.

यह भी पढ़ें: Video: दर्शक दिनेश कार्तिक का नाम लेकर चिड़ा रहे थे, मुरली विजय ने की हाथापाई

भारतीय टीम ताजा मेंस ODI टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह के बिना भी जीत दर्ज कर भारत ने अपनी बेंच स्ट्रेंथ की ताकत दर्शायी. 

ये भारत की लगातार तीसरी सीरीज जीत थी. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को ODI सीरीज में 2-1 से हराया था. और उससे पहले वेस्टइंडीज को फरवरी में भारत ने ODI सीरीज में 3-0 से मात दी थी. इसके चलते भारत के 110 रेटिंग अंक हो गए हैं. वह चौथी पोजीशन पर बनी हुई पाकिस्तान (106) से 4 अंक आगे हो गई है. भारतीय टीम ने पिछले 9 में से 8 ODI मुकाबले जीते हैं. 

यह भी पढ़ें: CWG 2022 Cricket schedule: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पाक से भी सामना, देखें पूरा शेड्यूल

न्यूजीलैंड नंबर एक पर 128 रेटिंग अंकों के साथ बरक़रार है. इंग्लैंड 119 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड को भारत के खिलाफ सीरीज गंवाने और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ खेलने का ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें:  श्रीलंका नहीं अब यहां होगा Asia Cup, 27 अगस्त से होगी 9 टीमों के बीच भिड़ंत

पाकिस्तान चौथे नंबर पर है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने अभी श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली है. 

Men’s ODI Team Rankings में ऑस्ट्रेलिया पांचवें, साउथ अफ्रीका छठे, बांग्लादेश सातवें, श्रीलंका आठवें, वेस्टइंडीज नौवें और वेस्टइंडीज 10वें स्थान पर है.