राष्ट्रमंडल खेलों के 22वें संस्करण (Commonwealth Games 2022) का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम (Birmingham) में आज 28 जुलाई से होने जा रहा है. आठ अगस्त तक चलने वाले इन खेलों में भारत के 213 खिलाड़ी शामिल होंगे. राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है. भारत के 213 खिलाड़ियों के दल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) भी शामिल है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में पहली बार महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ में स्वर्ण जीतकर इतिहास रचने उतरेगी.

राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट

इससे पहले 1998 के राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था लेकिन तब सिर्फ पुरुष टीमों को ही खेलने का मौका मिला था. उस समय भारतीय टीम अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने के बाद बाहर हो गई थी. फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने स्वर्ण पदक और न्यूजीलैंड ने कांस्य पदक पर कब्जा किया था.

यह भी पढ़े: CWG 2022: क्रिकेट के अलावा इस कॉमनवेल्थ गेम्स में और क्या-क्या खास है

2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट क्यों हुआ शामिल?

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में साल 2028 में ओलंपिक खेल होने हैं और इनमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी), क्रिकेट को शामिल करना चाहता है. IOC और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साथ मिलकर क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में लाने की योजना बनाई और राष्ट्रमंडल खेल संघ के सामने अपनी बात रखी जिसके लिए मंजूरी मिल गई और इसी तरह क्रिकेट इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हुआ. राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जाना एक तरह से ओलंपिक में क्रिकेट की सफलता का अनुमान लगाना ही है.

यह भी पढ़े: CWG flag bearers for India: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के ध्वजवाहक रहे एथलीट्स की लिस्ट

कॉमनवेल्थ गेम्स में कौन-कौन सी टीमें रहेंगी?

महिला क्रिकेट प्रतियोगिताएं, टी20 प्रारूप में खेली जाएंगी. इसमें आठ टीमें शामिल हुई हैं जिन्हें, दो समूहों में विभाजित किया गया है. ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और बारबाडोस है. वहीं, ग्रुप-बी इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका है. प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. ग्रुप में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी. ग्रुप-ए की शीर्ष टीम सेमीफाइनल में ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगी. ग्रुप-बी की शीर्ष टीम सेमीफाइनल में ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगी. सेमीफाइनल जीतने वाली दो टीमों के बीच स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला होगा और हारने वाली टीमों के बीच कांस्य पदक के लिए मैच होगा.

यह भी पढ़े: CWG 2022: भारत के लिए ज्यादा मेडल जीतना होगा चुनौतीपूर्ण, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

क्रिकेट के मुकाबले कब और कहां होंगे?

महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच होने वाले मैच से होगी. अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भारत 31 जुलाई को (IND vs PAK) भिड़ेगा. कॉमनवेल्थ में क्रिकेट के सभी मैच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे.

भारत में किस चैनल पर क्रिकेट के मुकाबले देख सकते हैं?

भारत में राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण का अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क को मिला है. सोनी टेन 1, सोनी टेन 2, सोनी टेन 3, सोनी सिक्स और सोनी टेन 4 पर आप इसे देख सकते हैं. सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर भी इसका प्रसारण होगा. इसके अलावा दूरदर्शन पर भी खेलों का प्रसारण किया जाएगा. हालांकि दूरदर्शन सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के मैचों का प्रसारण करेगा.

यह भी पढ़े: CWG 2022 India schedule: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पूरा शेड्यूल देखें

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिगेज, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा.