कभी टीम इंडिया के अभिन्न अंग हुआ करते थे बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay). लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के कारण से फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2022 (Tamil Nadu Premier League 2022) एक बार फिर से एक विवाद के कारण सुर्खियों में आ गई है. बीते 24 जुलाई को हुए मैच में मुरली विजय एक फैन के साथ मैदान पर भिड़ गए. मैच मदुरै पैंथर्स बनाम रूबी त्रिची वारियर्स ( Madurai Panthers vs Ruby Trichy Warriors) के बीच था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं सूरज वशिष्ठ? भारतीय पहलवान ने U17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मुकाबले में पैंथर्स (Madurai Panthers) ने रूबी त्रिची वॉरियर्स (Ruby Trichy Warriors) को 36 रन से हराकर जीत हासिल की थी. यह मैच किसी और कारण से सुर्खियों में आ रहा है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 India medal hopes: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों से गोल्ड की पक्की उम्मीद 

इस मैच का वॉरियर्स टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस मुकाबले में मुरली विजय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लेकिन कुछ समय के लिए मैदान पर फील्डिंग करने के लिए मैदान पर उतरे थे. सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुरली विजय मैदान से बाहर आकर फैंस के साथ किसी बात पर झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन कुछ ही समय बाद वे मैदान से वापस भी चले जाते हैं.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 Cricket schedule: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पाक से भी सामना, देखें पूरा शेड्यूल

आजकल यह देखा जा रहा है कि मैदान पर कई दर्शक मुरली विजय को दिनेश कार्तिक का नाम लेकर चिढ़ाते रहते हैं. शायद निजी लाइफ के बारे में सुनकर मुरली विजय को गुस्सा आ गया और वे उस दर्शक के पास गए. मुरली थोड़ी देर तक इस दर्शक के साथ बातचीत करते रहे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: क्रिकेट के अलावा इस कॉमनवेल्थ गेम्स में और क्या-क्या खास है

लेकिन फिर बात हाथापाई पर आ गई. बता दें कि मुरली विजय ने अधिक दिनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है.