क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) के नए वेन्यू पर आखिरकार फैसला हो ही गया. श्रीलंका (Sri Lanka) में आर्थिक हालात खराब हैं. ऐसे में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप टूर्नामेंट को यूएई (UAE) में कराने का फैसला लिया है. हालांकि आयोजक श्रीलंका बोर्ड ही रहेगा. बता दें कि टूर्नामेंट के मुकाबले 27 अगस्त से 11 सितंबर 2022 तक खेले जाएंगे और इसमें कुल 9 टीमों को मौका मिला है. आखिरी बार एशिया कप साल 2018 में हुए थे. इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप होना है. वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर भी इस टूर्नामेंट को देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: पीवी सिंधु को दूसरी बार मिला ध्वजवाहक बनने का मौका

एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से जारी विज्ञप्ति में जय शाह ने कहा कि श्रीलंका में एशिया कप की मेजबानी के लिए हर संभव प्रयास किया गया. अंत में यूएई में टूर्नामेंट स्थानांतरित करने का निर्णय काफी विचार-विमर्श के बाद लिया गया. हालांकि श्रीलंका इसका आयोजक बना रहेगा. आपको मालूम हो कि श्रीलंका में इस समय द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है, लेकिन 9 टीमों के बड़े टूर्नामेंट को कराने में बोर्ड को कठिनाई आती. ऐसे में टूर्नामेंट को शिफ्ट करने का फैसला लिया गया.

यह भी पढ़ें: ICC वनडे रैकिंग में विराट कोहली 7 साल में अपने सबसे निचले पायदान पर

न्यूज 18 हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, टी-20 एशिया कप में कुल 9 टीमों को मौका दिया गया. यूएई, कुवैत, हाॅन्ग काॅन्ग और सिंगापुर के बीच क्वालिफाइंग राउंड खेला जाएगा. इसकी विजेता टीम मेन राउंड में पहुंचेगी. बता दें कि मेन राउंड की अन्य पांच टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट के दौरान यूएई में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है. ऐसे में खिलाड़ियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: BCCI की बड़ी जीत, भारत को मिली 2025 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी

एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को सबसे ज्यादा जिस मुकाबले का इंतजार रहेगा वो है भारत और पाकिस्तान. पिछले साल यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी. उस समय बाबर आजम की अगुवाई वाली पाक टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा उस हार का बदला लेना चाहेंगे. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.