नीरज चोपड़ा के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) से बाहर होने के बाद ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का ध्वजवाहक कौन होगा इस पर चर्चा शुरू हो गई थी. लेकिन अब साफ हो गया है कि, भारत की दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी के लिए ध्वजवाहक बनाया गया है. आपको बता दें, 28 जुलाई को कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी है.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022: भारत के लिए ज्यादा मेडल जीतना होगा चुनौतीपूर्ण, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

ओपनिंग सेरेमनी में कुल 164 एथलीट हिस्सा लेंगे. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु बर्मिंघम में महिला सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं. आपको बता दें, पीवी सिंधु ने गोल्ड कोस्ट में साल 2018 में भी कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल का ध्वजवाहक बनी थीं.

यह भी पढ़ेंः CWG flag bearers for India: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के ध्वजवाहक रहे एथलीट्स की लिस्ट

पीटीआई के मुताबिक, भारतीय ओलंपिक संघ के एक अधिकारी ने बताया कि, सिंधु को उद्घाटन समारोह के लिये भारतीय टीम का ध्वजवाहक बनाया गया है. पहले यह जिम्मेदारी टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को दी जानी थी. हालांकि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए थे.

यह भी पढ़े:  CWG 2022 India schedule: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पूरा शेड्यूल देखें

वहीं, नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं बर्मिंघम में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाऊंगा. मुझे विशेषकर उद्घाटन समारोह में भारतीय टीम का ध्वजवाहक बनने का मौका गंवाने से निराशा है.’

यह भी पढ़े: नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में क्यों नहीं खेल रहे?

चोपड़ा ने कहा, पिछले कुछ दिनों में सभी देशवासियों से जितना प्यार और सम्मान मिला है उसके लिए मैं आप सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं. आशा करता हूं कि आप सभी इसी प्रकार मेरे साथ जुड़कर हमारे देश के सभी खिलाड़ियों का राष्ट्रमंडल खेलों में समर्थन करते रहेंगे. जय हिंद.

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज गुरुवार (28 जुलाई) से हो रहा है. वहीं, इसका आयोजन 8 अगस्त तक किया जाएगा.