कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) इस बार 28 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होने जा रहे हैं. इस दौरान लगभग 72 देशों के 5000 से ज्यादा एथलीट 19 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे. भारत की ओर से 215 खिलाड़ी बर्मिंघम गए हैं जिनसे देश के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक लाने की उम्मीद की जा रही है. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2010 में था जिसमें भारत के हिस्से 101 पदक आए थे.

गौरतलब है कि इनमें से 30 पदक सिर्फ शूटिंग से ही आ गए थे. 2018 में भारत ने कुल 66 पदक जीते थे जिसमें शूटिंग का योगदान लगभग 25 फीसदी था. शूटिंग में भारत का प्रदर्शन हमेशा से ही बहुत बढ़िया रहा है लेकिन इस बार राष्ट्रमंडल खेलों में शूटिंग को शामिल नहीं किया गया. आइये जानते हैं, इस वजह से भारत के प्रदर्शन पर कितना फर्क पड़ सकता है.

यह भी पढ़े: CWG flag bearers for India: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के ध्वजवाहक रहे एथलीट्स की लिस्ट

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में शूटिंग नहीं

2022 के राष्ट्रमंडल खेलों से उस खेल, ‘निशानेबाजी’ को बाहर कर दिया है जिसमें भारत सबसे ज्यादा मेडल जीता करता था. आशंका जताई जा रही है कि इस बार पिछली बार की अपेक्षा भारत के हिस्से कम मेडल आएंगे. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि भारत 100 पदकों के आंकड़े को नहीं छू पाएगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को किस खेल में मिले सबसे ज़्यादा मेडल?

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के आंकड़ों की बात करें तो 1934 से लेकर अब तक भारत को सबसे ज़्यादा मेडल शूटिंग (Shooting) में हासिल हुए हैं. इसके बाद भारोत्तोलन (Weightlifting) और कुश्ती का नंबर आता है. चौथे नंबर पर बॉक्सिंग और पांचवे पर बैडमिंटन का स्थान है. भारत को शूटिंग में अबतक कुल 135 मेडल हासिल हुए हैं. इसमें 63 गोल्ड, 44 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज़ है. भारत ने अपना पहला कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल कुश्ती में जीता था. इस खेल में भारत को अबतक 43 गोल्ड मिल चुके हैं, 37 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज़ मिलाकर कुल 102 मेडल भारत ने जीते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Abhinav A. Bindra (@abhinav_bindra)

यह भी पढ़े: CWG 2022 India schedule: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पूरा शेड्यूल देखें

ओलंपिक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद एक रिपोर्ट के मुताबिक़, पिस्टल शूटर जसपाल राणा (Jaspal Rana) कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने कुल 15 मेडल हासिल किए हैं. इनमें से 9 गोल्ड, चार सिल्वर और दो ब्रॉन्ज़ हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शूटर समरेश जंग, तीसरे पर शूटर गगन नारंग, चौथे पर शूटर अभिनव बिंद्रा और पांचवें नंबर पर टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल आते हैं.