इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games 2022) शुरू होने जा रहे हैं जो कि 8 अगस्त तक चलेंगे. कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें संस्करण में भारत की तरफ से 215 खिलाड़ियों का दल भेजा गया हैं. 28 जुलाई को होने वाले उद्घाटन समारोह में भारतीय टीम की ओर से ध्वजवाहक के रूप में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का नाम सबसे ऊपर था लेकिन उन्होंने चोट के चलते अपना नाम वापस ले लिया है. अब बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu), रवि कुमार दहिया और मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) जैसे खिलाड़ियों में के नाम ध्वजवाहन के लिए (2022 CWG Flag Bearer for India) सामने आ रहे हैं. पहले राष्ट्रमंडल खेल 1930 में आयोजित किए गए थे. आइये जानते हैं कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन-कौन रहे हैं.

यह भी पढ़े: नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में क्यों नहीं खेल रहे?

1998 CWG Flag Bearer for India: जसपाल राणा

11से 21 दिसंबर 1998 के दौरान मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में 16वें राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन हुआ. भारतीय निशानेबाज जसपाल राणा को 16वे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया था. इन राष्ट्रमंडल खेलों में भारत सातवे स्थान रहा था. ग्लासगो में भारत ने कुल 25 पदक जीते, जिसमें 7 स्वर्ण, 10 रजत और 8 कांस्य पदक शामिल थे.

2006 CWG Flag Bearer for India: राज्यवर्धन सिंह राठौर

मेलबर्न में 2006 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व 270 सदस्यीय मजबूत दल द्वारा किया गया था जिसमें 183 खिलाड़ी और 77 अधिकारी शामिल थे. 2004 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक रजत पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौर भारत के ध्वजवाहक थे.

यह भी पढ़े: CWG 2022: नीरज चोपड़ा नहीं तो कौन होगा भारतीय दल का ध्वजवाहक

2010 CWG Flag Bearer for India: अभिनव बिंद्रा

3 से 14 अक्टूबर 2010 को पहली बार भारत में आयोजित किए गए राष्ट्रमण्डल खेल उन्नीसवें राष्ट्रमंडल खेल थे जिनका आयोजन नई दिल्ली में किया गया था. 2010 राष्ट्रमण्डल खेल का उद्घाटन समारोह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ था. इस दौरान भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा भारत के ध्वजवाहक थे. इन खेलों में भारत ने कुल 101 पदक जीते जिनमें 48 स्वर्ण पदक, 27 रजत और 36 कांस्य पदक शामिल थे.

यह भी पढ़े: CWG 2022 India schedule: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का पूरा शेड्यूल देखें

2014 CWG Flag Bearer for India: विजय कुमार

23 जुलाई 2014 से 3 अगस्त 2014 तक स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित किए गए राष्ट्रमंडल खेलों में ओलंपिक रजत पदक विजेता पिस्टल निशानेबाज विजय कुमार उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक थे. इन खेलों में भारत ने 64 पदक जीते थे जिनमें 15 स्वर्ण पदक, 30 रजत और 19 कांस्य पदक शामिल थे. 

2018 CWG Flag Bearer for India: पीवी सिंधु 

स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की ध्वजवाहक थीं. भारत ने 4 से 15 अप्रैल 2018 तक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया. इस साल भारतीय दल ने 26 गोल्ड के साथ कुल 66 मेडल जीते थे. भारतीय टीम तीसरे नंबर पर रही थी.