इस समय भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फार्म से जूझ रहें हैं. एक समय अपने बल्ले से रनों की बरसात कर विरोधी टीम को परेशान कर देने वाले कोहली पिछले 1000 दिनों से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं. कोहली के खराब फॉर्म के कारण उन्हें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया. इस दौरान उन्हें खूब आलोचना भी झेलनी पड़ी लेकिन वे चुप रहे. अब कोहली ने अपने खराब फॉर्म को लेकर बात की है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं विराट कोहली?

जरूरी था क्रिकेट से ब्रेक लेना 

स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कोहली ने बताया कि उनके लिए क्रिकेट से ब्रेक जरूरी हो गया था. इस इंटरव्यू में कोहली ने खुद की मानसिकता पर भी बात की. उन्होंने बताया कि 10 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब उन्होंने ब्रेक के दौरान अपने बल्ले को हाथ नहीं लगाया. कोहली ने कहा कि ‘कुछ महीने पहले तीव्रता गायब हो गई थी और इसे वापस पाने के लिए उन्हें एक ब्रेक की जरूरत थी’.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: जो कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर सका वो मुकाम छुएंगे विराट कोहली

विराट कोहली ने आगे कहा कि, ‘मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है जो मानसिक रूप से बहुत मजबूत है और यकीनन मैं हूं, हर किसी की एक सीमा होती है और आपको उस सीमा को पहचानने की जरूरत है अन्यथा चीजें आपके खिलाफ निकल जाती है.’

मैदान पर अपना 100 फीसदी देना चाहता हूं

इसके अलावा बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी एक वीडियो में भी विराट कोहली ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, ‘मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो जागने के बाद सोचता है कि चलो देखते हैं कि मेरे लिए आज का दिन क्या लेकर आता है. विराट कहते हैं कि पूर्ण उपस्थिति, भागीदारी और खुशी के साथ हर चीज का हिस्सा बनो. मुझसे लोग पूछते हैं कि आप यह सब कैसे कर लेते हैं. मैं उन्हें सिर्फ इतना कहता हूं कि मुझे यह खेल पसंद है, मैं जानता हूं कि मेरे पास हर गेंद के लिए योगदान करने के लिए बहुत कुछ है और मैं मैदान पर अपना 100 फीसदी हर बार देना चाहता हूं.’

Full interview coming up on https://t.co/Z3MPyeKtDz 🎥

Watch this space for more ⌛️ #TeamIndia | #AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/fzZS2XH1r1

— BCCI (@BCCI) August 27, 2022

यह भी पढ़ें: VIDEO: एशिया कप में IND vs PAK का वो मैच, जब हरभजन-शोएब की लड़ाई होटल के कमरे तक पहुंच गई थी

विराट कोहली के फॉर्म की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक (Virat Kohli last century so far) साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में लगाया था. तब से लेकर कोहली अबतक एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. इस साल 2022 में एशिया कप (Asia Cup 2022) और अक्टूबर में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन कर वापस फॉर्म में लौटने की उम्मीद की जा रही है.