भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप मुकाबले में फील्ड पर उतरते ही एक बड़ा मुकाम अपने नाम करने वाले हैं. स्टार बल्लेबाज कोहली का ये टी20 इंटरनेशनल में 100वां मुकाबला होगा. इसके साथ वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक मैच खेले हैं.  

तीनों फॉर्मेट में इतने लंबे समय तक एक शानदार कंसिस्टेंसी के साथ खेलना विराट कोहली की महानता को साबित करता है. तीनों फॉर्मेट में उनका औसत लगभग 50 का है या उससे अधिक है. विराट कोहली ने भारत के लिए पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जून 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था.  

यह भी पढ़ें: VIDEO: एशिया कप में IND vs PAK का वो मैच, जब हरभजन-शोएब की लड़ाई होटल के कमरे तक पहुंच गई थी

साथ ही विराट कोहली 100 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले भारत के दूसरे व दुनिया के 14वें क्रिकेटर बन जाएंगे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अब तक कुल 134 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं.  

विराट कोहली अब तक भारत के लिए 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 50.12 की शानदार औसत और 137.66 की स्ट्राइक रेट से 3308 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में विराट के नाम 30 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. वह अब तक 299 चौके और 93 छक्के जड़ चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी को पछाड़ रोहित शर्मा बनेंगे बेस्ट कप्तान? एशिया कप में बड़ा मौका

बाकी फॉर्मेट्स की बात करें तो विराट ने अब तक 102 टेस्ट में 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके 27 शतक और 28 अर्धशतक हैं. साथ ही भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक विराट ने 262 ODI में 57.68 की औसत और 92.83 की स्ट्राइक रेट से 12344 रन बनाए हैं. ODI में विराट के बल्ले से 43 शतकीय और 64 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है.