टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रुप-ए के अपने तीसरे मुकाबले में रियो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट अर्जेंटीना को 3-1 के अंतर से हरा दिया है. ये भारत की 4 मैच में तीसरी जीत है. उसे अभी तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली है, जबकि न्यूजीलैंड, स्पेन और अर्जेंटीना के खिलाफ उसने जीत हासिल की है. 

ग्रुप-ए में भारत 4 में से तीन मैच जीतकर 9 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर 12 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया है. स्पेन तीसरे और न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है. भारत का दूसरा स्थान पर रहना और क्वार्टरफाइनल में जाना पक्का है. भारत का ग्रुप स्टेज में एक मुकाबला जापान के खिलाफ बचा है. 

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: पीवी सिंधु ने जीता राउंड ऑफ 16 मुकाबला, डेनमार्क की शटलर को हराकर QF में पहुंची

भारत की ओर से वरुण कुमार (43वें मिनट), विवेक सागर प्रसाद (58वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (59वें मिऩट) ने गोल किया. वहीं अर्जेंटीना की ओर से 47वें मिनट में माइको कैसेला (Maico Casella) ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल किया.

भारतीय टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में स्पेन को 3-0 से हराया था. उससे पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7-1 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी थी. 

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: दीपिका कुमारी ने पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा, जीत के साथ अंतिम-8 में बनाई जगह

भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन 

भारतीय महिला हॉकी टीम की बात करें तो उसे बुधवार को ब्रिटेन के हाथों 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था. उससे पहले उसे नीदरलैंड्स के खिलाफ 5-1 और जर्मनी से 2-0 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. भारत का अगला मुकाबला शुक्रवार को आयरलैंड से है